राष्ट्रव्यापी विरोध प्रर्दशन का हुआ समर्थन,माकपा,भाकपा,माले व मजदूर किसान मंच निकालेगा मार्च

 

 

चकिया चन्दौली  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी )  के पदाधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई।  बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले), मजदूर किसान मंच  शामिल रहे।

बैठक में कहा गया कि यह सरकार, आम जनता पर अभूतपूर्व आर्थिक बोझ लादती जा रही है. पेट्रोलियम उत्पादों की तेजी से बढ़ती कीमतों ने करोड़ों भारतीयों की आजीविका को गंभीर रूप से प्रभावित किया है! किसान जो पहले से ही गहराते कृषि संकट से कराह रहे थे, और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हेने से लागत कीमतों में अतिरिक्त वृद्धि का सामना करने के लिए बाध्य होगें . इस मूल्य वृद्धि का व्यापक रूप से मुद्रास्फीति की बढ़त पर भी असर पड़ने वाला है. यह स्थिति में नए रोजगार पैदा करने की बात तो छोड़ ही दीजिये वही  अर्थव्यवस्था में सुस्ती पैदा होगा जिससे रोजगार के अवसरों में और कमी आयेगी  . उधर, रुपये की कीमत में लगातार हो रही अभूतपूर्व गिरावट, मोदी सरकार द्वारा पैदा किये गए आर्थिक संकट को ही इंगित करता है. जनता पर ये आर्थिक हमले, मोदी सरकार द्वारा पहले से ही प्रायोजित साम्प्रदायिक एवम अधिनायकवादी शातिर हमलों के अतिरिक्त होगा

जब पूरे देश में किसानों ने फसलों के लाभकारी मूल्य, तथा कर्जा माफी का मुद्दा उठाया था, जिनका कि वादा मोदी सरकार ने किया था लेकिन मोदी सरकार उन वादों से साफ तौर पर मुकर गयी है दूसरी ओर इस सरकार ने पिछले साढे चार वर्षों के दौरान, कोर्पोरेट जगत के लगभग चार लाख करोड़ रुपयों के कर्जों को माफ करने की दरियादिली दिखाई है.क्योंकि कोर्पोरेट जगत द्वारा हमारे बैंकों से जो भारी भरकम कर्जे लिए गए, तथा फिर वे कर्जे जब एनपीए में तब्दील हो गए, तो उस कारण बैंक दिवालिया होने के कगार पर पहुँच गए हैं.  राफेल लड़ाकू विमान जैसे खरीद घोटालों में भी नजर आ रहा है, जो लगातार स्पष्ट होता जा रहा है. इस सौदे में जांच की मांग को रद्द न किये जाने की जिद से यहा घोटाला हुआ है यह पुष्ट होता है. मोदी सरकार ने काले धन को, जिसको वसूलने का वादा किया गया था, उससे भी मुकर गयी है  बहरहाल, घृणा एवम  हिंसा के वातावरण, तथा कार्यकर्ताओं की अंधाधुंध गिरफ्तारियों के जरिये, अपनी भारी भरकम असफलताओं से जनता का ध्यान भटकाने के सारे प्रयास हो रहे है जिसको हमे विरोध करना होगा !

बैठक में आम जनता के विभिन्न हिस्सों- मजदूरों, किसानों, दुकानदारों, व्यापारियों, आटो टैम्पों चालकों आदि से अपील की कि 10 सितम्बर को उपरोक्त मुद््दों पर जन प्रतिरोध को पूर्ण सफल बनायें। बैठक की अध्यक्षता  सीपीआई के जिला सचिव शुकदेव मिश्रा ने किया।  बैठक में रामअचल यादव जिला सचिव सीपीआईएम, का0 श्री प्रसाद ,  का0 मिठाई बिन्द (सीपीआई माले), अजय राय जिला संगठन प्रभारी मजदूर किसान मंच ,शिवमुरत राम ,लालचन्द यादव ,लालमनि विश्वकर्मा , राजेन्दर यादव ,गगलु राम , रामनन्दन जयनाथ  आदि लोग उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *