युवा संकल्प समिति ने दसवीं बार किया प्रतिमाओं का भू-विसर्जन

 

आदिगंगा को स्वच्छ रखने  का संकल्प रखा जारी

 

गोतौना सहित कई समितियों की मूर्तियों का भी हुआ विसर्जन

 

राम धीरज यादव की रिपोर्ट

हैदरगढ़ बाराबंकी। आज गंगा गोमती को स्वच्छ रखने की मुहिम जारी रखते हुए इस बार भी युवा संकल्प समिति ककरी ने देव देवी प्रतिमाओं का भू विसर्जन किया। जबकि इस दौरान कई अन्य समितियों में भी प्रशासन के द्वारा बनाए गए कृतिम गड्ढे में प्रतिमाओं का विसर्जन जय माता दी के जयकारों के बीच धूमधाम से किया।

हैदरगढ़ क्षेत्र में दुर्गा पूजा महोत्सव के मद्देनजर देवी प्रतिमाओं का विसर्जन जारी है। इसी श्रंखला में युवा संकल्प समिति का करी दुर्गा पूजा समिति ने 10 वीं बार प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इस दौरान पूजा स्थल ककरी से निकली विसर्जन यात्रा में शामिल सैकड़ों भक्त जय माता दी के जयकारे लगा रहे थे। रास्ते भर भक्तजन भजनों पर नृत्य कर रहे थे तो वहीं जगह-जगह प्रसाद भी बांटा जा रहा था हर तरफ जय माता दी के जयकारों का जलवा नजर आ रहा था। सबसे खास बात यह है कि इस बार भी युवा संघर्ष समिति दुर्गा पूजा समिति ने देव देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया सनद रहे कि समिति के द्वारा पहले ही 9 बार प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है। इस संबंध में वार्ता करने पर समिति के अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख सिंह ने बताया कि हम सभी भक्तों का यह मानना है कि हम एक मां आदिशक्ति की पूजा पूरे भक्ति भाव से करते हैं तो दूसरी मां आज गंगा गोमती स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हमारी है। जहां तक सवाल है आस्था का तो हमारी आस्था यही है कि हम वही कार्य करेंगे जो आज गंगा गोमती के अलावा माता जगदंबा को भी हृदय से भाए। विशाल विसर्जन यात्रा जब अवसान ईश्वर गोमती घाट पर पहुंची। यहां पर खुद बाय गए गड्ढों में श्री गणेश श्री कार्तिकेय माता सरस्वती माता दुर्गा एवं हनुमानजी सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया इस मौके पर प्रतिमाओं का विधिवत वैदिक मंत्रों से पूजन भी किया गया। विसर्जन के दौरान उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने युवा संकल्प समिति के संकल्प को सराहनीय बताया उन्होंने कहा कि सबकी अपनी-अपनी आस्था है और यदि गोमती मैया को स्वच्छ रखने के लिए संकल्प समिति ऐसा पुनीत कार्य कर रही है तो वह भी सराहना की पात्र है ।इस मौके पर प्रमुख रूप से मेजर सिंह, रजनू सिंह, सोनू श्रीवास्तव, बबलू कोटेदार ,अखिलेश मिश्रा, प्रदीप बाजपेई, प्रधान संघ त्रिवेदी गंज के अध्यक्ष सचिन सिंह, पप्पू दीक्षित एवं दुर्गा पूजा का वैदिक कार्यभार देख रहे पंडित जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर आज भी कई अन्य दुर्गा पूजा समितियों ने अपनी अपनी प्रतिमाओं का विसर्जन आज गंगा गोमती के घाट पर प्रशासन के द्वारा बनवाए गए कृतिम गड्ढे में किया ज्ञात हो कि प्रशासन ने इस बार गहरा गड्ढा खुदाया है और उसमें पानी भी भरवा रखा है जिससे कि किसी की आस्था प्रभावित ना हो। इसी कड़ी में आज गोतौना दुर्गा पूजा समिति ने भी अपनी प्रतिमाओं का विसर्जन किया। प्रलयंकर मंडल की देखरेख में पूजा स्थल से निकली विसर्जन यात्रा हैदरगढ़ नगर चौराहे होती हुई गोमती घाट पर पहुंची। इस दौरान यात्रा में शामिल भक्त जमकर अबीर गुलाल उड़ा रहे थे तथा भजनों पर नृत्य भी कर रहे थे ।जगह-जगह प्रसाद भी बांटा जा रहा था सभी भक्तों जय माता दी के जयकारे लगा रहे थे। विसर्जन के मौके पर प्रमुख रूप से मंडल के अध्यक्ष पवन सिंह,रोहित सिंह, अतुल सिंह ,नितल सिंह एसपी सिंह शेर, बहादुर वीर बहादुर सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया, गौरव श्रीवास्तव सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पता चला है कि अब तक प्रशासन के द्वारा बनाए गए कृतिम गड्ढे में एक सैकड़ा से ज्यादा देव देवी प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा चुका है। विसर्जन यात्रा के मद्देनजर प्रशासन खासा सक्रिय नजर आ रहा है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *