यूपी के मंत्री मोती सिंह ने झांसी में की विकास कार्यो की समीक्षा

 

बालमुकुंद रायक्वार की रिपोर्ट

 

झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य रूप से प्रदेश के विकास के लिए प्रयासरत है। जिसके लिए जनपद के प्रभारी मंत्री भी उन योजनाओं की समीक्षा में जुटे हुए है, जिससे जनता का  लाभ जुड़ा हुआ है। इन्हीं सभी बातों को लेकर झांसी जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) विकास भवन झांसी पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा जारी योजनाओं  से सम्बन्धित विकास कार्यों की समीक्षा की। जनपद के प्रभारी मंत्री मोती सिंह शुक्रवार की सुबह दो दिवसीय दौरे पर झांसी पहुंचे है प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह झांसी पहुंचे जहां उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की एंव सीपरी बाजार थाने का भी निरीक्षण किया और सभी प्रकार की जानकारी ली और कई स्थानों पर जाकर मंत्री जी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये और मंत्री जी द्वारा कहा गया कि समस्याओं का समाधान समय से किया जाना चाहिए और विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और किसी भी कार्य में लापरवाही बरतने बाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचना चाहिए ऐसे अनेक प्रकार के निर्देश मंत्री द्वारा जारी किए गए हैं इसके अलावा उन्होंने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पहूज नदी के किनारे पर बने कुछ घरों को ध्वस्त करने के लिए भी कहा कि जिससे लोगों को सुरक्षित रखा जा सके क्योंकि अधिक बारिश के कारण इस समय सभी नदियां उफान पर चल रही है और पहूज नदी के किनारे पर स्थित घरों में पानी का खतरा बना रहता है जिसको देखते हुए मंत्री जी द्वारा पहूज नदी किनारे पर स्थित घरों को ध्वस्त करने के लिए कहा गया है जिससे लोग सुरक्षित हो सकें इस अवसर पर प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह के साथ सदर विधायक रवि शर्मा, मेयर रामतीर्थ सिंघल, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, एसएसपी विनोद कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टी फुंडे, नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *