चन्दौली:ऐतिहासिक मेंले के कजली प्रतियोगिता में झूमें श्रोता,नगर पंचायत ने अधिकारियों सहित गायकों को किया सम्मानित

बाबा लतीफशाह व भगवान श्री कृष्ण के बरही पर लगे तीन दिवसीय मेंले का हुआ समापन

 

 

चकिया चन्दौली स्थानीय क्षेत्र में तीज के तीसरे दिन लगने वाले बाबा लतीफशाह व भगवान श्री कृष्ण जी के बरही के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय मेंले का समापन विराट कुश्ती दंगल के बाद रविवार को सांयकाल हो गया।बता दें कि पहले दिन यह मेला तहसील मुख्यालय से तीन किमी दूर बाबा लतीफशाह के नाम से वहां लगता है उसके बाद दूसरे व तीसरे दीन यह मेंला चकिया बाजार में चला आता है जिसमें नगर पंचायत के सौजन्य से वर्षो से उपजिलाधिकारी आवासीय परिसर में भगवान श्री कृष्ण जी के बरही के अवसर पर पारम्परिक विषय पर आधारित कजली का ऐतिहासिक मुकाबला होता है जिस क्रम में शनिवार को आयोजित हुई कजली प्रतियोगिता में कई जिलो के कजली गायक व लोकगीत कलाकरों ने भाग लिया,देर रात तक चले इस प्रतियोगिता में मंगला चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही लालू बनवासी द्वितीय व रामजनम भारती को तीसरा स्थान मिला जबकि कजली के अन्य अच्छे कलाकारों श्याम नारायण यादव,परमहंस यादव,मंगल मधुकर,अवनीश द्विवेदी, भानु शर्मा,राजकुमार प्रजापति तथा दीपक चौहान को नगर पंचायत की तरफ से सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया,इस दौरान नगर पंचायत ने नगर निवासी कराटे कोच नीरज गुप्ता (गोल्ड विजेता)को खेल के क्षेत्र में तथा पुर्वांचल पोस्ट को सामाजिक क्षेत्र में सम्मानित किया गया,कजली महोत्सव में देर रात उपस्थित हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने सभी कलाकारों सहित नगर पंयायत चकिया को ऐतिहासिक परम्परा को सही ढ़ंग से संचालित करने के लिए धन्यवाद दिया,कजली महोत्सव में निर्णायक की भूमिका में हरिबंश बवाल,राजेन्द्र बावरा,राधाकृष्ण जायसवाल, आशुतोष मिश्रा मौजूद रहे।रविवार तीसरे दिन काली जी के पोखरे पर हुए कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में क्षेत्र सहित दूर -दूर के पहलवानों ने उपस्थित दर्शको को अपने दांव पेंच से काफी प्रभावित किया,अन्त में चकिया क्षेत्र के शमशेर पहलवान तथा वाराणसी डीएलडब्ल्यू के  राजन पहलवान के बीच 81हजार   के बीच कुश्ती लड़ी गयी लेकिन यह फाइनल नही हो सकी यह कुश्ती जोड़ पर छुटी।इन दोनो प्रतियोगिताओ में विधायक शारदा प्रसाद, उपजिलाधिकारी चकिया दिप्ती देव यादव,क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, ईओ अशोक कुमार मिश्र,बाबू राजनाथ,एकराम खान,सहित नगर पंचायत के सभी सम्मानित सभासद उपस्थित रहे।

दीपनारायण यादव स्टेट हेड़

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *