सोनभद्र:भारत पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार ने गणेशदत्त आईटीआई के 43छात्रों को दिये प्रमाण पत्र

 

जमीर अंसारी की रिपोर्ट

सोनभद्र। भारत पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मन्त्रालय भारत सरकार दिल्ली से दो सदस्यीय टीम नवीन गुलाटी एवं अश्विनी गुप्ता के निर्देशन में ऊर्जा संरक्षण पर एक कार्य शाला, गणेश दत्त औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी मलदेवा मेंआज शनिवार  को आयोजित किया गया । जिसमें आई टी आई कॉलेज में  84 छात्रों को सौरऊर्जा का अधिक प्रयोग करने तथा ऊर्जा संरक्षण के बारे में अध्यन रत छात्रों को विस्तार से ट्रेनिग दिया गया तथा इन में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड के 84 छात्र लिखित आयोजित परीक्षा में शामिल हुए जिसमे आई टी आई कॉलेज के 43 छात्रों को परीक्षा में प्रश्नों को हल करने में सफल होने पर भारत पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा भारत सरकार के क्वार्डीनेटर नविन गुलाटी ने सभी 43 छात्रों को ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के तरफ से प्रामाण पत्र निर्गत किया गया।गुलाटी ने बताया कि प्राकृतिक ऊर्जा के संरक्षण ,ऊर्जा के कम खपत करने के लिए सौलर ऊर्जा का आवश्कता के अनुसार प्रयोग करने पर जोर दिया  तथा अगर बिजली की आवश्कता नही है तो स्विच को बंद कर देना चाहिए । घरो में ऊर्जा कम खपत करने के लिए घरो में एलईडी बल्ब व् अच्छे वायर प्रयोग करने चाहिए जिससे की घरो में कम ऊर्जा का खपत कम हो सके।इस मौके पर संस्थान के सह प्रबन्धक विजय यादव, डॉ०लवकुश प्रजापति अनुदेशक राम निवास त्रिपाठी, अरूणतिवारी, विक्रान्त जायसवाल, श्रीकान्त यादव आदि सहित काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे ।

About Hindustan Headlines

Check Also

UPSESSB TGT 2021: बोर्ड ने जारी किया Result, फाइनल रिजल्ट इतनी जल्दी जारी कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया

UPSESSB TGT 2021: बोर्ड ने जारी किया Result, फाइनल रिजल्ट इतनी जल्दी जारी कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया

UPSESSB TGT 2021 UPSESSB TGT Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने …

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ (22 अक्टूबर 1900 – 19 दिसम्बर 1927) भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के स्वतंत्रता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *