गाजियाबाद पुलिस ने नेपाल के एसपी को सौंपीं 40 युवतियां

बहराइच : रोजगार की तलाश व कुछ कर गुजरने की चाहत लिए नेपाली युवतियां लगातार मानव तस्करों के चंगुल में फंस रही हैं। इस अपराध पर अंकुश लगाने में सुरक्षाबलों के सभी प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। सोमवार की सुबह 9 बजे एक बस 40 नेपाली युवतियों को लेकर रुपईडीहा पहुंची। यहां से इन युवतियों को बस से पड़ोसी देश नेपाल के बांके जिला मुख्यालय नेपालगंज के जमुनहा स्थित सामाजिक संस्था माइती नेपाल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें बांके के पुलिस प्रमुख को सौंप दिया गया।



माइती इंडिया के फाउंडर बाल कृष्ण पाण्डेय व अध्यक्ष फील्ड मैनेजर इन्द्रा पाण्डेय गाजियाबाद पुलिस के इंस्पेक्टर टीआर सिंह अपने 7 पुलिस कर्मियों के साथ सोमवार को 40 युवतियों को लेकर रुपईडीहा आए थे। यहां से यह लोग कस्बे से सटे नेपाली थाना जमुनहां पहुंचे। यहां से इन युवतियों को माइती नेपाल के कार्यालय ले जाया गया। इसके बाद बांके जिला पुलिस प्रमुख अरुन पौडेल को सौंप दिया। बालकृष्ण पाण्डेय ने सुमेश चन्द द्विवेदी थर्ड सेक्रेट्री काउंसलर नेपाल दूतावास बाराखम्बा रोड नई दिल्ली ने गाजियाबाद पुलिस के एसपी को पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि 40 नेपाली युवतियों को माइती इण्डिया ने रेस्क्यू किया है।



गाजियाबाद के इन्द्रमपुरम स्थित प्लाट नं. 23 ज्ञानखण्ड के तीन कमरों से 37 नेपाली युवतियों को बरामद किया गया है। वहीं दिल्ली के जीबी रोड से तीन युवतियों को मुक्त कराया गया है। पाण्डेय ने बताया कि प्रमुख दलाल केदार अब तक 500 नेपाली युवतियों को खाड़ी देशों में भेज चुका है। 125 नेपाली युवतियां श्रीलंका भेजी गई हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय मानव तस्कर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *