मूर्ति विसर्जन के दौरान माहौल बिगाडने की कोशिश को प्रशासन ने किया नाकाम

राम धीरज यादव की रिपोर्ट

तिलोई 20 अक्टूबर |अमेठी जिले के  शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के इन्हौना कस्बे में रिच घाट को विसर्जन को जा रही मूर्तियों के साथ चल रहे जुलूस के दौरान अराजक तत्वों द्वारा तीन दुकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंचा दी गई जिससे सांप्रदायिक माहौल खराब होने की आशंका प्रकट हुई लेकिन एसडीएमसी व तहसीलदार माहौल को पूरी तरीके से अपने काबू में पुलिस भारी पुलिस फोर्स के साथ कर दिया तथा शांति बनाए रखने की अपील की इसी दौरान जुलुस शांतिपूर्वक आगे बढ़ता गया माहौल को शांति बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात का इन्हौना कस्बे को छावनी में तब्दील कर दिया गया यही नहीं देर शाम अमेठी के डीएम वापी देवी पहुंचकर मामले को जायजा लिया तथा पुलिस अधिकारियों को सख्त नजर रखने की विधि हिदायत दिया प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के इन्हौना कस्बे में से होकर बृजघाट को जयपुर क्षेत्र की मूर्तियां विसर्जन के लिए जा रही थी ना चौराहे पर पहुंचने के 50 मीटर पहले ही सड़क के किनारे एक साइकिल की दुकान टू मीट की दुकान को अराजक तत्वों ने छत पहुंचा दिया तथा माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जबकि 15 दिन पूर्व तिलोई के उपजिलाधिकारी ने भाजपा नेताओं की मांग पर नवरात्रि के पर्व पर सभी मीट की दुकान बंद करने का निर्देश सर्किल के सभी थाना अध्यक्षों को दिया था लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ अगर एसडीएम के निर्देशों का पालन हुआ होता तो जुलूस के आगे चल रहे पुलिस के जवान सड़क के किनारे खुली मीट की दुकानों को पहले से ही बंद करवा देते जिससे इस तरह का माहौल उत्पन्न होता इस मामले को पूरे क्षेत्र में अफवाह फैल गई तथा लोग जानने के लिए भीड़ लगाने लगे लेकिन एसडीएम तिलोई ने भारी पुलिस फोर्स के साथ 1 मार्च कर दिया वह कहां की अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी सांप्रदायिक माहौल ना खराब हो इसके लिए प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत लगाई और आज विसर्जन के दूसरे दिन प्रातः की अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक व बीसी दुबे अपर जिलाधिकारी ईश्वरचंद ने इन्हौना में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ मार्च किया तथा पूरा दिन आज वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ देर के लिए रोका गया देर शाम अमेठी की जिला अधिकारी शकुंतला गौतम पुलिस अधीक्षक अनुराग भी पहुंचे और तैनात पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सख्त पैनी नजर बनाए रखें जिससे किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना न हो।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *