मानक से कम दे रहा राशन,राशन डीलर के मनमानी से उपभोक्ता परेसान

 

 

रिंकू शर्मा की रिपोर्ट

 

उघैती (बदायूं) बिल्सी तहसील के गांव नरैनी चौराहा के राशन उपभोक्ता दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। राशन डीलर की मनमानी के चलते उपभोक्ताओ को परेशानी का सामना करना पड रहा है। कई बार ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ तहसील दिवस में शिकायत की लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नही है।

नरैनी के ग्रामीण करीब एक किलोमीटर दूर राजबरोलिया गाँव में अपना राशन लेने जाते है। लेकिन राशन डीलर की मनमानी के कारण मायूस होकर वापस लौट आते है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर अपनी मनमर्जी के हिसाब से राशन बांटता है। कभी लिस्ट में नाम न आने तो कभी परिवार का आधार लिंक करवाने का हवाला देते है। और भगा देते है। वही गांव के दबंगो के डर से इनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा। करीब एक वर्ष से नरैनी के लोग राशन के लिए भटक रहे है। दूसरे गांव राजबरोलिया में राशन लेने जाने के लिए मजबूर हैं। बिल्सी तहसील के गाँव राजबरोलिया की राशन कोटेदार मंजू राशन डीलर प्रतिमाह खाद्यान का वितरण मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। जिससे गरीब असहाय और निर्धन वर्ग के लोगो को सरकार की मंशा के अनुरूप राशन नहीं मिल रहा है राशन डीलर द्वारा जमकर जनता का शोषण किया जा रहा है। बिल्सी तहसील के गाँव राजबरोलिया का कोटेदार जमकर मनमानी कर रहा है। और गरीब जनता इनके शोषण का शिकार हो रही है। तहसील दिवस में जाकर ग्रामीणों ने मांग की जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर मानक के अनुरूप पात्र कार्ड धारकों को राशन वितरण कराया जाए। इस मौके पर रजनी,ममता,कुसुम,भगवान देवी,प्रेमवती आदि महिलाओं ने प्रशासन से सही जांच कराकर राशन बटवाने की मांग की जिससे गरीबों को लाभ मिल सके।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *