चकिया चन्दौली लोकसभा चुनाव की तय तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के दौरे तेज होते जा रहे है।समर्थकों सहित क्षेत्र में प्रत्याशी लोगों से मेल मिलाप बढ़ाते देखे जा रहे है।राबर्ट्सगंज लोकसभा (सु०)का यह क्षेत्र अन्तिम छोर कहा जाता है।यहां से कांग्रेस के भगवती प्रसाद,सपा बसपा गठबंधन से भाई लाल कोल,तथा भाजपा अपना दल से अपना दल कोटे से पकौड़ी कोल के आलावा अन्य प्रत्याशी भी मैदान में है।सभी लोग अपने अपने स्तर से क्षेत्र के दौरे में व्यस्त है।इसी क्रम में शनिवार को अपना दल प्रत्याशी पकौड़ी कोल ने चकिया स्थित मां काली के दर्शन के बाद कचहरी होते हुए पचवनियां,गौड़िहार,मवईयां,लेवा,बिठवल,भावपुर,लेवा,भुड़कुड़ा सहित कई गांवों का दौरा किया।इस दौरान अपना दल सोनभद्र जिलाध्यक्ष सत्यनारायण, सरजू मौर्य,भगवान दास मौर्य,उमा शंकर सिंह एड०,संजय पाठक सहित कई लोग मौजूद थे।
