जिले के लाल को मिला राष्ट्रीय सम्मान

रिपोर्ट -बृजा नन्द तिवारी

सैदपुर (गाजीपुर )देवकली क्षेत्र  के पत्रकार अशोक कुमार कुशवाहा के पुत्र संतोष सिंह, आईपीएस, को देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में देश के उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू द्वारा “चैंपियंस ऑफ चेंज” अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। संतोष सिंह छत्तीसगढ राज्य के महासमुंद जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं और यह अवार्ड उनको कम्युनिटी पुलिसिंग के सकारात्मक प्रयासों विशेषकर बच्चों को सशक्त बनाने के लिए उपाय, संवेदनशीलता और उनके प्रति अपराध में कमी लाने  के प्रयासों के कारण दिया गया। महासमुंद जिला पुलिस व संयुक्तराष्ट्र संघ की बाल अधिकार के लिए कार्यरत संस्था यूनिसेफ महासमुंद जिले को “चाइल्ड फ़्रेंडली पुलिस जिला” बनाने के लिए कार्यरत हैं। उल्लेखनीय हैं कि यह अवार्ड उनके बैचमेट व डीएम सोनभद्र अमित कुमार सिंह आईएएस को भी साथ में मिला। यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा देश में चिन्हित कुल 115 आशावादी जिलों  में अपने सकारात्मक प्रयासों से विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तन लाने वाले कुल 35 चयनित व्यक्तियों- राजनीतिज्ञ, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व समाजसेवियों- को दिया गया हैं, जिसमें जिलों में कलेक्टर के रूप में कार्यरत पांच आईएएस व पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ पांच आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इन व्यक्तियों का चयन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री केजी बालाकृष्णन के अध्यक्षता में गठित एक कमेटी जिसमें सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस ज्ञानसुधा मिश्रा, नीति आयोग के एडिशनल सेक्रेटरी यादुवेंद्र माथुर, पूर्व सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा मेंबर थे द्वारा किया गया हैं। उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किये जाने पर पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा,उ० प्र० कोआपरेटिव यूनियन उ०प्र० के चेयरमॆन उमाशंकर कुशवाहा,सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा,पूर्व सासंद राधेमोहन सिंह,पूर्व एम एल सी डा० कॆलाश सिंह,सपा के जिला कोषाध्यक्ष कन्हॆया सिंह यादव,भाजपा नेता रामनरेश कुशवाहा,पत्रकार प्रेस परिषद के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय,ग्राम प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,युवा नेता देवनाथ कुशवाहा,विधान परिषद सदस्य विजय यादव ने भी बधाई दिया है ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *