राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं की भूमिका सबसे अहम-पुलिस अधीक्षक

भटरौल शहाबगंज चन्दौली राष्ट्र तभी सशक्त बन सकता है, जब उसका हर नागरिक सशक्त हो। इसमें भी महिलाओं की भूमिका ही सबसे आगे है। परिवार में एक मां के रूप में वह अपनी यह भूमिका अदा करती है।ये बातें एस. पी चन्दौली श्री संतोष कुमार सिंह ने कही। मौका था लालमनी बाबूलाल मौर्य हाईस्कूल भटरौल के वार्षिकोत्सव समारोह का। समारोह में बेटियों की भारी उपस्थित को देखते हुए, बतौर मुख्य अतिथि समारोह को  सम्बोधित करते हुए  संतोष कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में बेटियों के योगदान का लंबा इतिहास रहा है। विद्वानों का मानना है कि प्राचीन भारत में महिलाओं को जीवन के सभी क्षेत्रों में पुरुषों के साथ बराबरी का दर्जा हासिल था। आज महिलाओं के मुद्दों और सरोकारों पर कहीं अधिक संवेदनशील होने और परिपक्वता दिखाने की आवश्यकता है। बालिका के जन्म से लेकर उसके युवा होने और युवा से बुजुर्ग होने तक उन्हें हर वाजिब हक की पैरवी हमें करना होगा। इस साक्षर और शिक्षित भारत में कन्या भ्रूणहत्या और भेदभाव इस पतन की जिंदा मिसाल हैं। यदि हर माता-पिता लड़की और लड़के का भेद अपने मन से हटा दें तो आंकड़ों का यह भेद स्वत: ही मिट जाएगा। उन्होंने कहा कि आज की स्थितियों से यह स्पष्ट है कि इस तरह की समस्या कानूनी कम और सामाजिक ज्यादा है। इस सामाजिक मानसिकता को बदलने का जिम्मा देश की वर्तमान युवा पीढ़ी को ही उठाना होगा, जो कथित रूप से साक्षर तो है, पर इन सब बातों से जिसके शिक्षित होने पर प्रश्नचिन्ह लगा है। अपने सारगर्भित उद्बोधन में एस. पी चन्दौली ने कहा कि अब स्थिति बदल रही है। प्रखर नारी आंदोलनों ने अब तक वैवाहिक जीवन में स्त्री के अधिकार, महिला शिक्षा, राजनीति में भूमिका, आर्थिक और सामाजिक स्वतंत्रता जैसे विभिन्न बुनियादी पहलुओं पर जनमानस को बदलने का काम किया है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में अपना विचार व्यक्त करते हुए मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि देश के युवा ही देश की तशवीर और तकदीर हैं, इसलिए युवाओं को अपनी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। कार्यक्रम में अपनी मनोहारी प्रस्तुती से छात्राओं ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन सुमित कुमार मौर्य और धन्यवाद ग्यापन ग्राम प्रबन्धक श्निवास मौर्य ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोशन द्विवेदी, अजय कुमार सिंह, संजय पाल, हरिद्वार सिंह (भोड़सर),संदीप मौर्य (बीजेपी )सुमन्त कुमार मौर्य,सत्यानन्द रस्तोगी, चमचम, विजयी सिंह ग्राम प्रधान तियरा श्याम नारायण उपाध्याय, रमेश यादव, रिन्कू विश्वकर्मा, पुष्पा सिंह (प्रधान भटरौल),संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह (प्रधानाचार्य ) डा. सरिता सिंह (समाजसेविका),अजीत पाण्डेय, सुगम मौर्य  ,संतोष सिंह (जय मूर्ति हास्पिटल, सैयदराजा),विग्गन मौर्य (प्रधान एकौना ),लोकनाथ प्रधान, राम आसरे प्रधान सोंता,बृजेश मोर्या, नरेन्द्र देव सिंह (कानूनगो चन्दौली)नन्दलाल मौर्य ,गुलाब मौर्य (लोक विद्यार्थी शिक्षक एशोशिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष )चन्द़शेखर सिंह, रंजीत कुमार मौर्य ,शाहनवाज अंसारी राम प्रसाद चौहान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *