नवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य शुभारम्भ,जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ

चन्दौली नवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25जनवरी को जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह कलेक्ट्रट परिसर में सरस्वती माॅ के तैलचित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। पी0जी0 कालेज धानापुर, सेन्ट थामस, आलोक इण्टर कालेज, चन्दौली पालिटेक्निक, चन्दौली, महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज, पं0 कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर विद्यालय चन्दौली सहित जनपद के अन्य विद्यालयों से आये हुये बच्चों/बच्चियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक, गीत, स्लोगन, पेन्टिंग, भाषण रंगोली, प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिल्ला लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं एवं मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी, जो इस प्रकार रही ’’हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिका परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’।

श्री चहल ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करे अपने पापा,मम्मी व दादा दादी व परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आस-पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किये जाय। कहा कि युवाओं व भारत के नागरिक होने के लिए भारत को अन्य देशों से ज्यादा मजबूत बनाने के लिए मतदान के दिन अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान स्थल से पर्ची लेकर एक अच्छे पढ़े-लिखे बिना जातिवाद करके एक अच्छे प्रत्याशी को वोट देकर अपने देश के विकास को तीव्र गति से बढ़ाने में पूरा सहयोग करे। इस दौरान जिलाधिकारी ने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित किया। मतदाताओं को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाने वाले महिलाओं व पुरूषों को प्रसस्ती-पत्र देकर सम्मानित किया। बुजुर्ग महिलाओं व पुरूषों को अंगवस्त व कम्बल देकर सम्मानित किया साथ ही वोट देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल, उपजिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *