ट्यूबवेल के गढ्ढे की सफाई के दौरान टीला ढ़हा,मौत

नैमिष मिश्र की रिपोर्ट

नवाबगंज उन्नाव: सोहरामऊ थानाक्षेत्र के गांव आदमपुर बरेठी के मजरा परागीखेड़ा में ट्यूबवेल की सफाई को उतरे मजदूर पर मिट्टी का टीला गिर गया। पहले ग्रामीणों ने उसे निकालने की मशक्कत शुरू की, असफल होने पर पुलिस ने जेसीबी मंगा खोदाई शुरू कराई। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान सैकड़ों की भीड़ जमा रही।

थानाक्षेत्र के गांव परागीखेड़ा निवासी पप्पू ¨सह पुत्र मोतीलाल के खेत में ट्यूबवेल में करीब 15 फुट का गहरा गड्ढा है। जिसमें उसका पंखा बंधा है। गड्ढे की सफाई के लिए गांव के करीब आधा दर्जन मजदूर देशराज, सरवन, बराती व मनीराम आदि पहुंचे थे। उसमें मनीराम (28) पुत्र सजीवन लाल नीचे उतरकर सफाई कर रहा था। तभी अचानक पास की मिट्टी धंस गई और वह उसके नीचे दब गया। मजदूरों ने मिट्टी हटाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। सैकड़ों की संख्या में जमा भीड़ में किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी मजदूर को निकालने की मशक्कत की पर सफल न होने पर जेसीबी बुलाई। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतरे सिपाहियों ने शव बाहर निकाला। मजदूर का शव देख घर में कोहराम मच गया। पत्नी आरती अपने दो मासूम बच्चों के भविष्य की ¨चता में बदहवास रही। ग्रामीणों का ढांढस भी उसके दर्द को कम नहीं कर पा रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *