अध्यक्ष रेलवे बोर्ड की उपस्थिति में डीरेका निर्मित दो रेल इंजनों का लोकार्पण

वी.पी यादव की रिपोर्ट

वाराणसी विनोद कुमार यादव, अध्‍यक्ष, रेलवे बोर्ड एवं महाप्रबंधक श्रीमती रश्मि गोयल की उपस्थिति में फरवरी में सेवानिवृत्‍त होने वाले उत्‍पादन से जुड़े डीरेका के छ: कर्मचारियों द्वारा आज दिनां‍क 08 फरवरी, 2019 को डीजल रेल इंजन कारखाना लोको टेस्‍ट शॉप में एक 6000 अश्‍व शक्ति के विद्युत रेल इंजन ‘डब्‍ल्‍यूएपी7’ एवं गैर रेलवे ग्राहक को प्रेषण हेतु एक 3100 अश्‍व शक्ति के डीजल रेल इंजन ‘डब्‍ल्‍यूडीजी3ए’ का लोकार्पण किया गया । इसके पूर्व अध्‍यक्ष महोदय ने महाप्रबंधक श्रीमती रश्मि गोयल एवं अन्‍य प्रमुख अधिकारियों के साथ विद्युत रेल इंजन के ड्राइवर कैब का निरीक्षण किया । रेल इंजन के निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने महाप्रबंधक श्रीमती गोयल एवं प्रमुख अधिकारियों से उक्‍त रेल इंजन से संबंधित महत्‍वपूर्ण तकनीकी जानकारियां प्राप्‍त कीं ।

इस अवसर पर अपने सम्‍बोधन में अध्‍यक्ष महोदय ने डीरेका कर्मियों को निरंतर नये कीर्तिमान स्‍थापित करते रहने के लिए बधाई देते हुए कहा कि पवित्र नगरी वाराणसी में स्थित डीरेका की चर्चा सम्‍पूर्ण विश्‍व में हो रही है । डीरेका ने विश्‍व में प्रथम बार इतनी अधिक अश्‍व शक्ति के दो पुराने डीजल रेल इंजनों को एक विद्युत रेल इंजन में परिवर्तित कर कीर्तिमान स्‍थापित किया है । उन्‍होंने डीरेका कर्मियों का उत्‍साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी के प्रत्‍यक्ष एवं परोक्ष सहयोग से ही डीरेका इस मुकाम पर पहूँचा है, नि:संदेह डीरेका का भविष्‍य उज्‍ज्‍वल है । उन्‍होंने कहा कि समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए भारतीय रेल ने सम्‍पूर्ण विद्युतीकरण का निर्णय लिया । इसीलिए विद्युत रेल इंजनों की मांग बढ़ गई । मुझे प्रसन्‍नता है कि डीरेका ने अत्‍यन्‍त कम समय में अपने को विद्युत रेल इंजनों के उत्‍पादन के लिए तैयार कर लिया । मुझे विश्‍वास है कि डीरेका बढ़ी हुई मांग को तत्‍परता से पूरा करेगा । समारोह के दौरान डीरेका कर्मियों की कार्यशैली से अभिभूत होकर अध्‍यक्ष महोदय ने ` 50,000/- का सामूहिक पुरस्‍कार प्रदान करने के साथ ही साथ रेल इंजन निर्माण से जुड़े फरवरी माह में सेवानिवृत्‍त होने वाले छ: कर्मचारियों एवं चालक दल को ` 5,000-5,000 पुरस्‍कार की घोषणा की ।अध्‍यक्ष, रेलवे बोर्ड एवं डीरेका कर्मियों का स्‍वागत करते हुए महाप्रबंधक श्रीमती रश्मि गोयल ने विद्युत रेल इंजन उत्‍पादन के इतिहास से उपस्थित लोगों को अवगत कराया । उन्‍होंने कहा कि जनवरी 2019 तक डीरेका ने कुल 119 विद्युत रेल इंजनों का निर्माण किया है । श्रीमती गोयल ने अध्‍यक्ष महोदय को रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्‍य के अनुसार विद्युत रेल इंजन के उत्‍पादन के प्रति आश्‍वस्‍त किया ।उपरोक्त 6000 अश्‍व शक्ति ‘डब्‍ल्‍यूएपी-7’ रेल इंजन संख्या- 37083 को पूर्व तट रेलवे के विशाखापत्‍तनम विद्युत लोको शेड को एवं 3100 अश्‍व शक्ति ‘डब्‍ल्‍यूडीजी3ए’ रेल इंजन को एनटीपीसी, रामागुंडम भेजा जा रहा है। कार्यक्रम का सुरूचिपूर्ण संचालन उप मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर/लोको ने किया।इसके पूर्व अध्‍यक्ष महोदय महाप्रबंधक श्री गोयल एवं अन्‍य प्रमुख अधिकारियों के साथ न्‍यू ब्‍लॉक शॉप कार्यशालाओं में गये, जहां पर उन्‍होंने विद्युत रेल इंजन उत्‍पादन में वृद्धि हेतु प्रस्‍तावित संवर्धन कार्य का निरीक्षण किया । कारखाना निरीक्षण के उपरान्‍त श्री यादव ने महाप्रबंधक श्रीमती गोयल एवं विभागाध्‍यक्षों के साथ बैठक में उत्‍पादन गतिविधियों, निर्माण सुविधाओं, डीरेका में चल रही परियोजनाओं एवं भविष्‍य की योजनाओं पर आधारित प्रस्‍तुतीकरण का अवलोकन किया । साथ ही, डीजल रेल इंजनों से विद्युत रेल इंजनों में रूपान्‍तरण एवं विद्युत रेल इंजनों के उत्‍पादन में वृद्धि हेतु उच्‍चाधिकारियों के साथ विभिन्‍न तकनीकी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया । उन्‍होंने विद्युत रेल इंजनों के लिए आवश्‍यक मदों के विकास के लिए भी निर्देश दिए एवं मदों के स्‍वदेशी विकास पर बल दिया ।इस अवसर पर अध्‍यक्ष महोदय ने कर्मचारी परिषद के संयुक्‍त सचिव एवं सदस्‍यों तथा अन्‍य कर्मचारी संगठनों एवं एस.सी./एस.टी./ओ.बी.सी. एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की एवं ज्ञापन प्राप्‍त किया ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *