चेकिंग के दौरान स्वाट टीम पर चलाई गोली,गिरफ्तार

जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

बस्ती पुलिस नें किया दो शातिर लूटेरो को गिरफ्तार

पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक बस्ती  दिलीप कुमार के निर्देश के क्रम में  अपराध व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक  पंकज  पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी रूधौली  शिव प्रताप सिंह  के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक लालगंज  राजेश कुमार मिश्रा मय टीम व प्रभारी  स्वाट टीम उ0नि0 श्री विक्रम सिंह मय टीम व प्रभारी सर्विलांस  पंकज पाण्डेय की  संयुक्त टीम द्वारा कुदरहा लालगंज रोड़ मक्टूपुर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान आज दिनांक 7.02.2019 को समय करीब 13.10 बजे कुदरहा रोड़ पर चेकिंग के दौरान कुदरहा के तरफ से सफेद अपाची सवार दो संदिग्ध  व्यक्ति आते दिखायी दिये , पुलिस टीम द्वारा रोकने पर अभियुक्तो द्वारा द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से घेरकर अभियुक्त 1.शमशाद पुत्र कोतवाल ग्राम अण्डा सण्डा थाना मुण्डेरवा बस्ती  2.सलमान पुत्र हसन अली ग्राम अण्डा सण्डा  थाना मुण्डेरवा बस्ती को गिरफ्तार किया गया ।

 

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण-

1.शमशाद पुत्र कोतवाल ग्राम अण्डा सण्डा थाना मुण्डेरवा बस्ती ।

2.सलमान पुत्र हसन अली ग्राम अण्डा सण्डा  थाना मुण्डेरवा बस्ती।

 

गिरफ्तारी का स्थानः-  कुदरहा लालगंज रोड़ मक्टूपुर पुलिया थाना लालगंज बस्ती  ।

गिरफ्तारी का दिनांक व समयः- दि0 7.02.2019 समय 13.10 बजे

 

बरामदगी का विवरण

1.लूट के 182000 रु0 नगद

2. दो अदद तमंचा 315 बोर

3. 03 अदद जिन्दा कारतूस

4.घटना में प्रयुक्त अपाची मोटर साइकिल

5.SBI ATM कार्ड 10 अदद

6. पास बुक 3 अदद

7.बैंक का परिचय पत्र

8.चैक बुक 3 अदद

9.आधार लिंक फार्म 10 अदद

10.आधार व पैन कार्ड  बरादम किया गया

घटना का संक्षिप्त विवरण –

दिनांक 29.01.2019 को SBI के ग्राहक सेवा केन्द्र के मैनेजर से आकारी के पास पैसे से भरा बैग छिन लिये थे जिसमें 198000 रु0 था  और विरोध करने पर गोली मार दिया और पैसै लेकर भाग गये । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0  15/2019 धारा 394,307 भादवि0 पंजीकृत किया गया ।

पूछताछ का विवरणः-

गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 29.01.2019 को SBI पाकड़ डाड से पैसे लेकर ग्राहक सेवा केन्द्र आकारी के मैनेजर सन्तोष यादव पुत्र हिमांचल यादव जा रहे थे हम लोगो ने रोकर बैग छिन लिया और उनके द्वारा विरोध करने पर गोली मार दिया  और पैसे लेकर भाग गये ।  बैग हमने आगे गन्ने के खेत में फेंक दिया । पैसा अपने जैकेट के जेब मे रख लिये थे । उसी रात   हमने पचवस  पैट्रोल पम्प के कर्मचारियों को डरा कर 3000 रु0 ले लिये थे । उक्त के सम्बन्ध में थाना छावनी पर मु0अ0सं0 30/19 धारा 382 IPC पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तार  अभियुक्तो के विरुद्ध   थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 19/2019 धारा 307 भादवि0 व अपराध सं0 20/2019 व 21/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1.प्र0नि0 लालगंज श्री राजेश कुमार मिश्रा

2.प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री विक्रम सिंह

3.प्रभारी सर्विलास उ0नि0 श्री पंकज पाण्डेय

4.उ0नि0 ललित कान्त यादव व उ0नि0 मुनिन्दर त्रिपाठी थाना लालगंज बस्ती ।

5.हे0का0 छोटेलाल ,हे0का0 सुरेन्द्र यादव ,का0 आदित्य पाण्डेय ,का0 अजय दूबे , का0 अरुणेश यादव , का0अमित पाठक ,का0 सदानन्द स्वाट टीम बस्ती ।

6.का0 जनार्दन ,का0 हिन्दे आजाद सर्विलांस सेल बस्ती ।

7.हे0का0 पारध्वज प्रताप सिंह ,का0 सुरेन्द्र नाथ यादव थाना लालगंज बस्ती ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *