कुम्भ मेला प्रयाग राज में आपदा प्रबन्धन की तैयारियों के आंंकलन हेतु टेबल टॉप और मॉक ड्रिल का आयोजन

प्रयागराज/वाराणसी रविंद्र प्रताप शाही, उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण की अध्यक्षता में कुम्भ मेला प्रयागराज में आपदा प्रबंधन की तैयारियों के आंकलन हेतु टेबल टॉप और माँक ड्रिल का आयोजन किया गया । यह मॉक ड्रिल विभिन्न विभागों जैसे एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन, केंद्रीय पुलिस बल , स्वास्थ्य विभाग, जल पुलिस व अन्य तैनात विभाग के साथ अलग अलग आपदाओ जैसे नदी में डूबने की घटना, नाव का पलट्ना, रसायनिक एवं रेडिओलॉजिकल आपदा, बम विस्फोट, भगदड़ आदि जैसी आपदाओं से निपटने की पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिये की गयी। चूँकि एनडीआरएफ नदी में डूबने की घटनाओं, रसायनिक- रेडिओलॉजिकल आपदाओं, भगदड़ और अन्य मेडिकल इमरजेंसी में विशेष रेस्पोंस के लिये दक्ष है ने इस मौक ड्रिल में मुख्य भूमिका निभाते हुये एसडीआरएफ के साथ इस मॉक को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में श्री रविंद्र प्रताप शाही, उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्षता में कुम्भ मेला प्रयागराज में आपदा प्रबंधन की तैयारियों के आंकलन हेतु टेबल टॉप और माँक ड्रिल का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 10 जनवरी को रविंद्र प्रताप शाही की अध्यक्षता में टेबल टॉप एक्सरसाइज की गई जिसमे उन्होंने माँक एक्सरसाइज में शामिल होने वाले सभी विभागों के सदस्यों के साथ मिलकर कुम्भ मेले के दौरान आपदा प्रबंधन की रूपरेखा पर चर्चा की और इसी रूपरेखा के आधार पर दिनांक  11 जनवरी को जॉइंट माँक ड्रिल का आयोजन किया गया | इस एक्सरसाइज में  उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नोडल एजेंसी का कार्य किया  |एक्सरसाइज में विभिन्न विभागों ने शामिल होकर आपदा प्रबंधन न्यूनीकरण में अपनी सर्वोच्चता को प्रदर्शित किया  I कुंभ मेला प्रयागराज दुनिया का सबसे बड़ा सामूहिक पर्व  है। आस्था के इस जनसैलाब  को ध्यान में रखते हुए, कुम्भ के दौरान होने वाली संभावित आपदाओं  से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की तैयारियों के आंकलन हेतु  माँक ड्रिल का आयोजन किया गया I इस  ड्रिल में  एनडीआरएफ , एस .डी .आर .ऍफ़ , सिविल डिफेन्स, फायर ब्रिगेड , पुलिस , जल पुलिस, चिकित्सा विभाग और अन्य विभागों ने हिस्सा लिया और तैयारियों की कमजोर कड़ियों की पहचान को सुनिश्चित किया I आपदा प्रबंधन के इसी क्रम में एनडीआरएफ और एस .डी .आर .ऍफ़ ने मिलकर कुम्भ मेले में आए आस्था के सेवकों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए ताकि आपदा के समय जन सामान्य की भूमिका को सुनिश्चित किया जा सके I इस एक्सरसाइज के अंत में श्री रविंद्र प्रताप शाही, उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी विभागों की डी –ब्रीफिंग की जिसमे Multi casualty response drill  के दौरान हुई कमी पेशियों को सुधारने की सलाह दी तथा उनके द्वारा त्वरित कार्यवाही की सराहना की I डी –ब्रीफिंग में सभी टीमों के कमांडर्स प्रतिभागी रहे I

कुम्भ मेला प्रयागराज में , एनडीआरएफ के बचावकर्मी  रेल दुर्घटना, ध्वस्त इमारत, बोट पलटना और पानी में किसी भी प्रकार की होने वाली दुर्घटना से बचाव करने के लिए तैनात रहेंगे , एनडीआरएफ रासायनिक और जैविक आपदाओं में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और अपने बचाव दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के लिए तैयार रहेगी I एनडीआरएफ की टीमों को किसी भी आपातकालीन घटना से निपटने के लिए सभी सुरक्षात्मक उपकरणों से लैस NDRF की 12 टीमों को नदी के तट के करीब inflatable नावों, तैराकों और विशिष्ट गोताखोरों के साथ तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में और साथ ही प्रयागराज शहर में किसी भी घटना के प्रति त्वरित प्रतिक्रिया के लिए सीएसएसआर और सीबीआरएन टीमों को खोज और बचाव दल के साथ चिन्हित स्थानों पर तैनात किया गया है । चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए  एनडीआरएफ के डॉक्टर्स, पैरामेडिक्स, नर्सिंग असिस्टंट  और एम्बुलेंस परिवहन प्रणाली की सुविधा के साथ विभिन्न सेक्टरों में फील्ड चिकित्सा पोस्ट स्थापित की गई है ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *