वाराणसी : उज्जवला दिवस पर फ्री गैस कनेक्शन पाकर खिले इन महिलाओं के चहरे

राज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट :

वाराणसी : रोहनिया आराजी लाईन केन्द्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक चलाये जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत रविवार को दोपहर बाद महगांव ग्राम पंचायत के रामलीला मैदान मे आयोजित उज्जवला दिवस के अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत आर्यन भारत गैस ग्रामीण वितरक रमाशंकर यादव की ओर से क्षेत्र के कई गांव के लगभग 500 महिला लाभार्थियो को उज्जवला योजना से निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। उन्होने कहा कि गैस सेलेण्डर को खुली जगह में रखें, खाना सूती वस्त्र ही पहनकर बनायें तथा आई0एस0आई0 मार्का के चूल्हे व पाइप का प्रयोग करें।


इसमें महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किया गया। रसोई गैस कनेक्शन पाकर महिलाओं के भी चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू मे कहाकि गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास रहता है कि कोई भी गरीब व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रह जाये। इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा। विशेष रूप से उज्ज्वला योजना को लेकर, जिससे हर गरीब को चूल्हा फूंकने से मुक्ति मिल सके।


उन्होंने पीएम मोदी बतौर सांसद आदर्श गांव प्रथम चरण में गोद लिए जयापुर के साथ ही आसपास के दर्जनों गांव के साथ ही पांच सौ महिलाओं को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहाकि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीबों को विभिन्न योजनाओं को माध्यम से राहत पहुंचाई जा रही है।


इस अवसर पर मोहम्मद अनवर सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता नंदलाल प्रधान पचाई रकाश यादव, मुगंवार प्रधान, कृष्णदेव प्रधान, गजापुर लालचंद प्रधान, महावन क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल, राजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार यादव, बहादु,र कन्हैया, श्याम, गोपाल यादव, प्रधान शाहाबाद विनोद सिंह, जितेंद्र, ओम प्रकाश, अक्षैबर आदि लोग मौजूद थे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *