श्रावस्ती : गरीबों के बीच निःशुल्क कंबल वितरण, डीएम ने कहा ‘गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य’

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : समाज में खड़े ऐसे आखिरी पायदान पर गरीब असहाय जो निर्धन है और उनकी आर्थिक स्थित कमजोर है ठण्ड के दिनों में उनी कपड़ा व कम्बल नही खरीद सकते हैं तथा उनको जाडें से बचाने के लिए कम्बल वितरण किया जाए। उक्त विचार विकासखण्ड गिलौला के अन्तर्गत बागवानी प्राथमिक विद्यालय में पूर्व प्रधान नीलम तिवारी एवं उनके पति राजेश तिवारी ने अपने ग्राम पंचायत में गरीबों को निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने व्यक्त किया।

उन्होने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर असहाय व्यक्तियों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। जिसके लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे गरीब लाभान्वित हो सके। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक तहसीलों में कम्बल वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है इस पुनीत कार्य के लिए जिलाधिकारी ने वरिष्ठ नागरिक/स्वयं सेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधिगण कम्बल वितरण के कार्य में बढ़ चढ़ का हिस्सा लेने की अपील की। साथ ही सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जगहों पर अलाव जरूर जलाया जाए तथा रैन बसेरा में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाए। इस अवसर पर तहसीलदार इकौना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *