लखनऊ : मोहनलालगंज में गौवंश के अवशेष मिले, मुकदमा दर्ज

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं रुक नहीं रही है अब कोतवाली क्षेत्र के हुलास खेड़ा गांव में गोवंश अवशेष मिलने पर वहां पर काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की। इस थाना क्षेत्र में गोकशी गौ तस्करी नहीं रुक रही। गोकशी करने वाले बुलंदशहर की तरह यहां भी बड़ा बवाल करा सकते हैं।

तकरीबन 4 सप्ताह पूर्व सिसेंडी क्षेत्र में भी अवशेष मिले थे इस मामले का पुलिस अभी तक खुलासा भी नहीं कर पाई। कोतवाली से 5 किलोमीटर दूर हुलास खेड़ा गांव में गोवंश के अवशेष मिले सोमवार की सुबह हुलास खेड़ा क्षेत्र में कुछ लोगों को गांव के पास मौजूद जंगल में गोवंश के कटे हुए सिर दिखाई दिए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी, तो प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने यहां गोवंश के अवशेषों को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पूछताछ भी की। लेकिन अवशेष जंगल में कैसे आए और कौन लेकर आया ? इस बारे में कोई भी पुलिस को कुछ नहीं बता सका।

कुछ ग्रामीण गोवंश के अवशेष डालने वालों की तलाश की मांग लेकर थाने पहुंच गए इस पर पुलिस ने उन्हें समझा समझा बुझा कर शांत किया और आश्वासन दिया कि जिसने भी यह हरकत की होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हुलास खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने जंगल में गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने बताया कि मामले गोवध अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *