फोर्ब्स ने जारी के दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगों की सूची, पीएम मोदी ने फेसबुक और एप्पल के सीईओ को पछाड़ा

नई दिल्ली : मोदी सरकार द्वारा किये गए नोटबंदी को भले हीं विपक्ष द्वारा विफल करार दिया जाता हो, लेकिन मोदी सरकार के द्वारा इस क़दम को भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम बताया जा रहा है। वहीँ मोदी सरकार के इस दावे पर फोर्ब्स ने भी मुहर लगा दी है। जी हाँ, फोर्ब्स की ताजा संस्करण में मोदी सरकार द्वारा किये गए नोटबंदी की तारीफ की गई है। फोर्ब्स ने मोदी के नोटबंदी के फैसले को भ्रष्टाचार खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम बताया है। वहीँ पीएम मोदी को दुनिया 9वीं सबसे ताकतवर शख्सियत बताया गया है।


फोर्ब्स के मुताबिक, “धरती पर करीब साढ़े सात अरब लोग रहते हैं, लेकिन इन 75 पुरुषों और महिलाओं ने दुनिया को बदलने में अपना अहम योगदान दिया। हमारी सालाना घोषित होने वाली दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की सूची बताती है कि हर दस करोड़ लोगों से एक शख्स सामने आया।” फोर्ब्स ने मोदी के लिए कहा, “दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में मोदी सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। उन्होंने नवंबर 2016 में दो बड़े नोटों (500 और 1000) को बंद का जो फैसला लिया, उसे मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार खत्म करने की बड़ी कोशिश कहा जा सकता है।” “बीते सालों में वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात के बाद वैश्विक नेता बनकर सामने आए हैं। क्लाइमेट चेंज से निपटने के दुनिया के प्रयासों में मोदी का भी अहम योगदान रहा है।”


ये हैं टॉप 10

1. शी जिनपिंग (चीन के राष्ट्रपति)
2. व्लादिमीर पुतिन (रूस के राष्ट्रपति)
3. डोनाल्ड ट्रम्प (अमेरिकी राष्ट्रपति)
4. एंजेला मर्केल (जर्मन चांसलर)
5. जेफ बेजोस (अमेजन के सीईओ)
6. पोप फ्रांसिस
7. बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर)
8. मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद (सऊदी अरब के प्रिंस)
9. नरेंद्र मोदी
10. लैरी पेज (गूगल के को-फाउंडर)


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *