एसबी इंटर कॉलेज शुकुल बाजार में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

राजेश पाल की रिपोर्ट :

अमेठी : एसबी इंटर कॉलेज शुकुल बाजार में धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया स्कूल के प्रबंधक मुकेश शुक्ला, प्रधान राजकुमार चौहान, आदर्श पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक जय सिंह चंदेल, अखिलेश शुक्ला, विक्रमादित्य तिवारी के साथ साथ सैकड़ों प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि सहित समस्त गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। वही एसवी इंटर कालेज के प्रंबधक मुकेश शुक्ला ने कहा कि जीवन में संस्कार युक्त शिक्षा का काफी महत्व होता है। उन्होंने शिक्षकों से छात्र छात्राओं को बेहतर तालीम दिए जाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि ने शिक्षा की महत्वता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गीत नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वहीं आदर्श इंटर कॉलेज के प्रबंधक जय सिंह चंदेल ने कहा इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है सभी छात्र और छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें जिससे अच्छी सफलता मिले जय सिंह चंदेल ने कहा। अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से छात्र सहित समाज और राष्ट्र का विकास हो सकता है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की. जय सिंह चंदेल ने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान होने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा शिक्षित और संस्कारवान व्यक्ति ही जीवन में विकास करता है और एक आदर्श समाज और सशक्त राष्ट्र की स्थापना में सहयोग करता है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *