नई दिल्ली : पुलवामा हमले के खिलाफ भारतीय वायुसेना द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक को लेकर जारी राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्षी पार्टियों द्वारा लागातार इस कार्यवाही को चुनावी स्टंट करार दिया जा रहा है और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है। इसी बीच अब नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हुए इसे चुनावी स्टंट बताया है।
फारूक बोले कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनावों के लिए व्यवस्थाएं और माहौल अनुकूल है, लेकिन फिर भी राज्य में भी विधानसभा चुनाव नहीं हैं? स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए, पर्याप्त बल मौजूद हैं, फिर राज्य चुनाव क्यों नहीं हो सकते?
फारूक ने कहा कि “हम हमेशा से जानते थे कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई या झड़प होगी। यह सर्जिकल स्ट्राइक (हवाई हमला) इसलिए किया गया क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं। हमने करोड़ों का एक विमान खोया। शुक्र है कि पायलट (IAF) बच गया और सम्मान के साथ पाकिस्तान से लौटा।”