खेत मजदूर यूनियन ने चतरवार ब्रांच कमेटी का किया गठन, लगाया जन चौपाल

ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :

सोनभद्र : सोमवार को चोपन विकास खंड के ग्राम सभा चतरवार के टोला अमकोई में उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के नेताओं द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जन चौपाल लगाया गया , जहॉ गॉव के लोग भारी संख्या में मौजुद रहे और मौजूद लोगों ने सरकारी योजनाओं में चल रहे लूट /खसोट और भ्रष्टाचार की शिकायत खुले मंच से कही।



ग्रामीणों का आरोप रहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रह जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों और आदिवासियों तक नहीं पहुंचाया जा रहा , हर योजना में दलाली जोरो पर है। आवास ,शौचालय के निर्माण हेतु आवंटित धन में भी खुले आम दलाली की जा रही है। चतरवार ग्राम सभा कई मजरों और टोलों में बटा हैं जहॉ पीछड़ी जाति, अनुसुचित जाति और जन जाति के परिवारों की संख्या ज्यादा है। अमकोई टोला में ही जहॉ करीब 500 की आबादी हैं यहॉ इस टोले महज तीन ही हैंडपम्प हैं बाकि आबादी जंगल के नाले और चुहाड़ का पानी से अपना जीवन निर्वाह करने पर आज भी मजबुर है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली का तो और बुरा हाल है। कोटेद्वार द्वारा राशन कार्ड के नाम पर गरीबों को परेशान करने की जैसे नीयत ही बन गयी है। अभी तक लोगो को राशन कार्ड भी उपलब्ध नहीं हो पाया है ,जबकि लिस्ट में नाम शो हो रहा है। दबाव बनाने पर कभी कभी गल्ला वितरण कर दिया जाता है और राशन कार्ड के लिए आन लाईन का बहाना बना दिया जाता है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्राइवेट चिकित्सकों का ही सहारा लेना पड़ता है। गॉव में एएनएम सेंटर का भी पता नहीं।



जन चौपाल में मजदूरों ने मनरेगा के तहत विगत वर्ष में किये गये कार्यो का भुगतान भी अभी तक न मिलने की बात को जोरशोर से उठाया। खेत मजदूरों के जन चौपाल में खेत मजदूर यूनियन के जिलाअध्यक्ष रामलाल, सचिव आर के शर्मा ,अमर नाथ सूर्य, बाबू लाल गुप्ता, एडवोकेट अशोक कुमार कन्नौजिया, बसावन गुप्ता, हीरावती देवी, अशोक बर्मा, यूथ फेडरेशन के नेता दिनेश्वर बर्मा और सीपीआई जिला मंत्री कामरेड रामरक्षा आदि ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगो के विकास के लिए और लोगो के मौलिक अधिकारों के लिए खेत मजदूर यूनियन संघर्षरत है। यूनियन आप के समस्याओं के समाधान हेतु लगातार घरना, प्रदर्शन कर रहा है और जिसका परिणाम है कि इस आदिवासी बाहुल्य जनपद में लोगो को उनका हक दिलाया जा रहा है ,लेकिन हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार और लूट खशोट को रोकने के लिए आगे भी जारी रहेगी ,जिसके लिए यहॉ के सभी लोगो को लामबंद होने की भी जरुरत है। यूनियन आप के साथ है।



जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जम कर नारे बाजी किया गया और यूनियन में सदस्यता भी लिया गया। इस दौरान उ० प्र० खेत मजदूर यूनियन ब्रॉच कमेटी चतरवार का गठन कर जगदीश बागी को अध्यक्ष, गंगाराम व सिंह लाल को उपाध्यक्ष , उमा शंकर को मंत्री , श्रीनाथ व मुन्ना गुप्ता को सहायक मंत्री , मथुरा देव पांडेय को प्रचार/प्रसार मंत्री और परताल गुप्ता को कोषाध्यक्ष के पद हेतु उपस्थित लोगों की आम सहमती से चुना गया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *