मशहूर बॉलीवुड गायक उदित नारायण के गीतों को सुनने उमड़ा जन सैलाब

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : पांच दिवसीय श्रावस्ती महोत्सव के अन्तिम दिन फिल्मी दुनिया के जाने माने गायक पद्मश्री/पद्म विभूषण से सम्मानित उदित नारायन के गीतों को सुनने दर्शक दीर्घा में ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहाँ तक कि दर्शक दीर्घा के बाहर भी चारो तरफ दर्शकों/श्रोताओं का जमावड़ा लगा रहा। दर्शक दीर्घा में बैठे देवीपाटन मण्डल के आयुक्त सुधेश कुमार ओझा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन डा0 राकेश सिंह कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते रहे।

उदित नारायन द्वारा ‘‘पापा कहते हैं, बेटा बड़ा नाम करेगा…………’’ , तेरे नाम मैने किया है, जीवन अपना सारा सनम…………, न जाने मेरे दिल को क्या हो गया……….’’ जो मेरे रूह हो चैन दे प्यार दे, जिन्दगी बन गये हो तुम……………, सहित तमाम गीतों को सुनाकर दर्शकों को झूमने के लिए मजूबर कर दिया। इस दौरान बालीवुड की गायिका दीपा नारायन झा ने भी ‘‘ लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो. प्रेम रतन धन पायो सहित तमाम गीतों को भी दर्शकों को मनमुग्ध कर दिया। इस दौरान खचाखच भरे दर्शक दीर्घा में बैठे श्रोतागणों ने प्रसन्न होकर तालियों की गडगडाहट से इन कलाकारों का जोर दार उत्साह वर्धन किया।

सिंगर उदित नारायन एवं उनकी टीम को जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं उनकी धर्मपत्नी मनीषा मीणा, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव एवं उनकी धर्मपत्नी, और मुख्य विकास अधिकारी ने कॉफी टेबल बुक ,मंदिरों की पेंटिंग, टेबल/वाल कैलेन्डर, अंगवस्त्र एवं भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर उन्हे सम्मानित किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के गायन के बाद आतिश बाजी छोड कर किया। कार्यक्रम के अन्तिम दिन भी कार्यक्रम के सूचना निदेशालय लखनऊ द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी,  एल0ई0डी0 वैन, एवं प्रदर्शनी क्रमशः महिला सामाख्या, आई0सी0डी0एस0, समाज कल्याण, पशुपालन, स्वास्थ्य, उद्यान, प्रोवेशन, विकलांग कल्याण, जल निगम, कृषि, पंचायतीराज, ग्रामोद्योग, कौशल विकास योजना, कौशल विकास मिशन, बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई थी।

उक्त अवसरों पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय उप जिलाधिकारी भिनगा चन्द्र मोहन गर्ग, ज्वांइट मजिस्ट्रेट शिपू गिरि, उप जिलाधिकारी भिनगा न्यायिक मायाशंकर यादव, सहायक निबन्धन स्टाम्प पी0एन0 सिंह, दिवाकर शुक्ला, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, बुद्धजीवीवर्ग, पत्रकार बन्धु, एवं तमाम विभागों के अधिकारी, उपस्थित रहे तथा भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *