अंकित पाण्डेय की रिपोर्ट
भदोही। औराई प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दूबे को गणतन्त्र दिवस पर वाराणसी में अपर पुलिस महानिदेशक पीवी रामाशास्त्री के हाथों पुलिस महानिदेशक सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा।
मालूम हो कि सुनील दत्त दुबे 2013 से निरीक्षक पद पर कार्यरत है। इसके पहले 2018 मे राज्यपाल सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित हो चुके है। सुनील दत्त ने आपरेशन मुस्कान के तहत अबतक 150 से ज्यादा बच्चों को बरामद करके परिजनों को सौपा। इसकी शुरूआत 1994 में मेरठ में आशीष कंसल नामक बालक को बरामद करके की। 14 प्रशस्ति पत्र समेत 100 से अधिक पुरस्कार प्राप्त कर चुके है। इटावा जिला में जन्मे, आगरा विश्वविद्यालय से एम फिल व पत्रकारिता में डिप्लोमा, और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त करने वाले। अलबर्क कश्मीरी आतंकवादी संगठन के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर सुर्खियों में आये। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी के हत्यारे सूटर बलविन्दर उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार कर राजनीति गलियारे मे सनसनी फैला दी।