कार्यकर्ताओं के पथराव से पुलिसकर्मी की मौत

रिपोर्ट बृजा नन्द तिवारी

गाजीपुर । पीएम नरेंद्र मोदी  की जन सभा से वापस लौट रहे पुलिस कर्मियों पर अटवा मोड़ पर  पथराव में  एक पुलिस कर्मी की मौत होगयी ।बताया जाता है कि कार्यकर्ताओं के गिरफ्तारी के आक्रोश में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम को अटवा मोड़ चौकी पर जबरदस्‍त पथराव कर दिया। पथराव में एक यूपी पुलिस जवान की मौत हो गयी तथा दो गंभीर रुप से घायल हो गये। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के रैली में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता गाजीपुर आ रहे थे तभी अंधऊ के पास किसी बात को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी मारपीट हो गयी। मारपीट के बाद भाजपा के लोगों ने निषाद पार्टी के आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसपर आक्रोशित निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंधऊ बाईपास के पास अगजनी कर चक्‍काजाम कर दिया। फिर शाम को निषाद समाज के कार्यकर्ताओं ने अटवां मोड़ पुलिस चौकी पर प्रदर्शन करने लगे। करीमुद्दीनपुर थाने के सिपाही पीएम मोदी के कार्यक्रम से वापस थाने पर जा रहे थे। तभी  निषाद समाज पार्टी व पुलिस विभाग में जकर संघर्ष होने लगा। पत्‍थरबाजी में यूपी पुलिस के जवान सुरेश प्रताप वत्‍स 40 वर्ष और सिपाही रामाशीष व एक अन्‍य सिपाही घायल हो गया। जिन्‍हे उपचार के लिए जिला अस्‍पताल लाया गया। उपचार के दौरान सुरेश प्रताप वत्‍स की मौत हो गयी। मृतक सिपाही सुरेश प्रताप वत्‍स प्रतापगढ़ के रानीपुर थाना क्षेत्र के लक्षीपुर गांव के निवासी हैं। घटना की खबर मिलते ही जिलाधिकारी के बालाजी, सीएमओ जीसी मौर्या व गोराबाजार चौकी इंचार्ज प्रवीण यादव जिला अस्‍पताल पहुंच गये है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *