कभी दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था बलराज, ऐसे बना कुख्यात बदमाश, अब एनकाउंटर में हुआ ढेर

नोएडा : राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आज पुलिस और बदमाशों के बीच शूट आउट हुआ। दिन-दहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए इस शूटआउट में लगभग 80 राउंड फायरिंग हुई। इस एनकाउंटर में ढाई लाख का इनामी बदमाश बलराज भाटी ढेर हो गया। वही मौका पाकर 2 बदमाश भागने में कामयाब रहे। बड़मनाशों और पुलिस के बीच हुए फायरिंग में एक पुलिसकर्मी, एक बच्चा और एक युवक भी घायल हुए हैं। बलराज के ऊपर 3 दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। बलराज का दिल्ली से सटे राज्य यूपी, हरियाणा और राजस्थान में काफी आतंक था। इस एनकाउंटर के बाद इन राज्यों की पुलिस भी राहत महसूस कर रही है।


दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा व राजस्थान पुलिस की आंख की किरकिरी बने कुख्यात बदमाश बलराज भाटी को एसटीएफ, हरियाणा और नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ आज नोएडा सेक्टर-41 में हुई है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से करीब 80 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें कुख्यात बदमाश बलराज भाटी मारा गया। बदमाशों और पुलिस के बीच हुए फायरिंग में एक पुलिसकर्मी, एक बच्चा और युवक भी घायल हो गए है।


एसएसपी ने बताया की बलराज भाटी के नोएडा में होने के इनपुट मिले थे। उसके बाद हरियाणा एसटीपी, यूपी एसटीएफ़ और नोएडा पुलिस की टीम ने सेक्टर-41 मे बरोला के पास घेरा बंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। बलराज और उसके दो साथी एक रेस्टोरेन्ट में छुप कर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। इस फायरिंग में पुलिस सिपाही ,एक युवक और एक बच्चा गोली लागने से घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाही में बलराज भाटी ढेर हो गया, जबकि उसके 2 साथी भागने में कामयाब रहे।


पुलिस मुठभेड़ में मारा गया ईनामी बलराज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाश सुंदर भाटी गैंग का शातिर सदस्य था। हालांकि सुंदर भाटी फिलहाल जेल में बंद है। गैंगस्टर सुंदर भाटी का दाहिना हाथ कहा जाने वाला बलराज दिल्ली-एसनसीआर में आतंक का पर्याय बन चुका था, साथ ही लोगों के साथ ही कई राज्यों की पुलिस के लिए भी बड़ा सिरदर्द बन चुका था। बलराज कितना बड़ा कुख्यात बदमाश था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उस पर दो राज्यों की पुलिस ने ढाई लाख रुपये का ईनाम रखा था। इसमें हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस की ओर से एक-एक लाख का इनाम रखा गया था।


मूलरूप से धूसरी जिला बुलंदशहर यूपी निवासी बलराज दिल्ली पुलिस में सिपाही था। नौकरी में रहते हुए हत्या के एक मामले में आरोपी बना था, जिसके बाद उसकी नौकरी चली गई थी। उस वारदात के बाद बलराज अपराध की दुनिया में आ गया। उसे कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी का दाहिना अंग माना जाता था। सुंदर जेल में है, लेकिन उसके गैंग को बलराज ही चला रहा था।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *