वागीश कुमार की रिपोर्ट :
सुल्तानपुर : अपर आयुक्त (प्रशा0) अयोध्या मण्डल अयोध्या/रोल प्रेक्षक छोटेलाल पासी ने जनपद के तृतीय भ्रमण पर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधान सभा क्षेत्रों की नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारियों व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने एवं युवा मतदाताओं के निर्वाचन पहचान पत्रों का वितरण कराये जाने की अपेक्षा की। उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को सम्मानित किये जाने का निर्देश दिया।
अपर आयुक्त (प्रशा0)/रोल प्रेक्षक ने विधान सभा क्षेत्रों की नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त डाटा एन्ट्री जो कराया जा रहा है, उसको पुनः देख लें, यदि कहीं कमियां रह गयी हों तो तत्काल दूर कर ली जाय। उन्होंने 25 जनवरी को नये युवा मतदाताओं का निर्वाचन पहचान पत्र वितरण करने हेतु सम्बन्धित मतदाताओं को सूचित करने का निर्देश सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार को दिये। उन्होंने यह भी अपेक्षा की कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन जिला मुख्यालय, समस्त तहसीलों/पोलिंग स्टेशनों पर सुव्यवस्थित ढ़ंग से आयोजित करायें तथा मतदाताओं को मतदान के लिये जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूक भी किया जाय एवं ई0वी0एम0 द्वारा मतदान सम्बन्धी उनकी भ्रान्तियों को दूर किया जाय।
उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपना विशेष सहयोग प्रदान करें। उन्होंने नये पहचान पत्र बनाये जाने तथा मतदाता सूची की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। इससे पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ को भेज दिया जाय। उन्होंने कहा कि मतदाता पंजीकरण का कार्य अन्तिम दौर पर है, इसके पश्चात् निर्वाचन कार्य में सभी अधिकारियों को कार्य करने हेतु आयोग के दिशा निर्देश पहले से पढ़कर अपडेट रहने की जरूरत है, ताकि निर्वाचन के दौरान किसी स्तर पर कठिनाई न हो। बैठक के पश्चात् रोल प्रेक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के बरामदे में स्थापित वी0वी0 पैट एवं वैलिट यूनिट का निरीक्षण कर दो व्यक्तियों से मतदान कराकर उसकी बारीकियों के बारे में बताया।
बैठक का संचालन करते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय ने रोल प्रेक्षक/अपर आयुक्त को अवगत कराया कि विधान सभा क्षेत्रों की नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नये युवा मतदाताओं का निर्वाचन पहचान पत्र 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उन्हें दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जयसिंहपुर तहसील के एक बी0एल0ओ0 का कार्य अच्छा किये जाने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ में सम्मानित किये जाने हेतु भेजा जा रहा है। इसी प्रकार अच्छा कार्य करने वाले प्रत्येक तहसील के बी0एल0ओ0 को आपके निर्देशानुसार 25 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रणय सिंह, उप जिलाधिकारी लम्भुआ डॉ0 रमेश कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी कादीपुर जयकरन, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार, तहसीदार सदर पीयूष कुमार श्रीवास्तव, बल्दीराय शैलेन्द्र चौधरी, लम्भुआ जितेन्द्र गौतम, कादीपुर हरिशचन्द्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष बेलाल अहमद, बसपा विधान सभा अध्यक्ष दर्शन अम्बेडकर, सपा जिला महासचिव मो0 अहमद खाँ मौजूद रहे।