औलाद ने किया बेघर, बुजुर्ग महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

बालमुकुन्द रायक्वार की रिपोर्ट

झांसी : बुन्देलखण्ड के झांसी जनपद में एक बुजुर्ग महिला को उसी की औलाद ने बेघर कर दिया, जिसकी शिकायत लेकर बुजुर्ग महिला एस एसपी के पास पहुंची। जिस औलाद को उसकी मां ने बड़ी उम्मीदों से पाला था कि वह उसका सहारा बनेंगे आज वहीं औलाद अपने माता-पिता का दुश्मन बनी हुई है। उसने पहले अपने पिता की हत्या की और फिर अब उसने अपनी मां को बेघर कर दिया है। जिसकी शिकायत लेकर 80 वर्षीय बुर्जुग महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई।

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की मसीहागंज में रहने वाली 80 वर्षीय बुर्जुग महिला पार्वती देवी एसएसपी कार्यालय पहुंची। जहां शिकायत करते हुए उन्होंने बताया कि उसके पति की मौत काफी समय पहले हो गई थी। उनकी मौत का कारण उसके बेटों ने कुत्ते के काटने से होना बताकर पोस्टमार्टम नहीं कराया था। उसे शक है कि उसके पति को उसके बेटों ने जहर खिलाकर मार डाला है। क्योंकि उसके पति ने बेटों को अपनी चल और अचल सम्पत्ति से बेदखल कर दिया था।

बुर्जुग महिला का कहना है कि उसके लडकों ने उसके पति की मौत के बाद उससे जबरन चल-सम्पति को छीन लिया। इसके बाद उसे बेचने लगे। जिस पर उसने न्यायालय की शरण ली । जब इसकी जानकारी उसके बेटों को हुई तो उसके बेटों ने उस बुजुर्ग महिला को घर से बेघर कर दिया। परेशान होकर पीड़ित बुर्जुग महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *