बाराबंकी में दुस्साहसिक ढंग से बैंक में चोरी,तिजोरी काट कर उड़ायें लाखों रुपये,मचा हड़कम्प

धीरज यादव की रिपोर्ट

बाराबंकी सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पल्हरी में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में ग्रिल तोड़कर कर आये बदमाशो ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए बैंक की तिजोरी को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर 9 लाख 54 हजार 135 रुपया उठा ले गये। मंगलवार की भोर शाखा आये बैंककर्मियों ने टूटी हुई तिजोरी देख कर दंग रह गये। सुचना पर एएसपी,सीओ,एसओजी,सर्विलांस,फारसेंसिक सहित तीन थानों की पहुँची पुलिस ने घटना के हर पहलू की जाँच की। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामला फ़ैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पल्हरी स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में बीती रात हुई लाखो रूपये की चोरी का है। हाईवे के किनारे स्थित सेठ अब्दुल मन्नान की मार्केट व् गोदाम की दूसरी मंजिल पर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा संचालित है। मार्केट के पीछे अब्दुल मन्नान की आम की बाग़ है बीती रात्रि बाग़ के रास्ते छत पर चढ़ कर आये चोरो ने बैंक से सटे दूसरे कमरे के बन्द दरवाजे के दराजी ताले को तोड़कर कर बैंक की ग्रिल को उखाड कर बैंक में घूसकर रखी लोहे की तिजोरी को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर तिजोरी में रखा 9 लाख 54 हजार 135 रुपया उठा ले गये। मंगलवार की प्रातः पौने दस बजे जब बैंक पहुँचे शाखा प्रबंधक नवीन कुमार,सहायक प्रबन्धक काजल जायसवाल,कैशियर शिवानी सिंह प्राइवेट कर्मचारी अम्बौर निवासी दिनेश कुमार पुत्र बाबूराम के साथ बैंक पहुँचे तो बैंक की टूटी हुई तिजोरी देख दंग रह गये।

बैंक में हुई चोरी की सूचना थाना सफदरगंज को दी मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह पुलिसकर्मियों के साथ पहुँचकर बैंक में हुई दुस्साहसिक घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा,क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार यादव,सर्विलांस प्रभारी मुन्ना कुमार,एसओजी प्रभारी अमरेश सिंह,फारसेंसिक टीम के अजीत प्रताप सिंह, अजीत सिंह बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक के के सिंह के साथ पहुँच कर पहलुओं की जाँच की तथा फारसेंसिक टीम के सदस्यों ने फिंगर प्रिंट लिया। जिले में बैंक चोरी की बड़ी घटना के खुलासे को लेकर थानाध्यक्ष मसौली विवेक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बदोसराय मनोज कुमार शर्मा भी मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का जायजा लिया। शाखा प्रबंधक नवीन कुमार की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

■■ बन्द था बैंक का सीसीटीवी कैमरा ■■

किसी भी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया जाता हैं जो किसी भी घटना के खुलासे में सहायक होता है। बैंक में सीसीटीवी कैमरा होने के बाद भी बन्द था जिससे किसी भी तरह का फुटेज नही मिल पाया। क्षेत्रीय प्रबंधक के के सिंह ने बताया कि सार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका के चलते बिजली सफ्लाई सहित सीसीटीवी कैमरा भी बन्द कर दिया जाता है।

 

■■ बैंक एवं गोदाम की सुरक्षा के लिए नही कोई चौकीदार ■■

हाईवे पर जिस भवन में बैंक की शाखा संचालित है उसी में अब्दुल मन्नान का गोदाम व् मार्केट है बैंक एवं गोदाम की सुरक्षा के लिए कोई भी चौकीदार नही है जिससे बैंक की सुरक्षा भगवान भरोसे रहती है। बैंक के पीछे काफी बड़ी आम की बाग़ है जिससे हमेशा असुरक्षा बनी रहती है।

■■ पुलिस गस्त की निकली हवा ■■

आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रमुख द्वारा रात्रि गस्त को प्रभावी बनाने के लिए समय समय पर फरमान जारी किये जाते है तथा प्रत्येक थाने में दो दो डायल हांड्रेड की गाड़ी के अलावा बाइकों से रात्रि गस्त कराया जाता है परन्तु व्वस्तम हाईवे पर चोरो ने जिस दुस्साहसिक घटना को अंजाम देकर बैंक से लाखों रूपये को साफ किया जो पुलिस के रात्रि गस्त की हवा ही निकाल दी।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *