आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु मानक संचालन प्रक्रिया का निर्माण आवश्यक है-दिनेश चंद्र यादव, माननीय मंत्री, आपदा प्रबंधन विभाग कटिहार 27 दिसंबर 2017

कटिहार से विक्की कुमार की रिपोर्ट :

जिले में जिले में संभावित आपदा के दौरान उसके प्रभाव को कम करने एवं आपदा के समय बचाव के उद्देश्य से विकास भवन के सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं यूनिसेफ की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ करते हुए लघु सिंचाई एवं आपदा प्रबंधन विभाग के माननीय मंत्री श्री दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि आपदा के समय प्रभावित परिवारों एवं उन इलाकों में रह रहे लोगों के बेहतरी के लिए बिहार सरकार कृतसंकल्पित है। हमने आपदा के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया है। कटिहार जिले में विगत महीने आई बाढ़ में जिला प्रशासन ने अच्छा काम किया है और सरकार के प्रावधान के मुताबिक जी.आर. की राशि शत-प्रतिशत प्रतिशत लोगों को मुहैया कराया गया है। फसल क्षति गृह क्षति का भी अनुदान प्रभावित लोगों के बैंक खातों में भेजने की कार्यवाही तेजी से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आज की यह कार्यशाला संभावित आपदाओं के समय जोखिम न्यूनीकरण के उद्देश्य से एवं भविष्य में आने वाली आपदाओं के समय होने वाले नुकसानों को किस प्रकार कम किया जा सके, इसे लेकर आयोजित की गई है। मुझे उम्मीद है कि यह कार्यशाला उपयोगी होगी।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, श्री मिथिलेश मिश्र ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक समस्या है, जिसके कारण वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार की आपदाएं अधिक आ रही हैं। जरूरत इस बात की है कि हम इन संभावित आपदाओं की रोकथाम हेतु जोखिम न्यूनीकरण के लिए काम करें। प्रत्येक गांव के स्तर पर मानक संचालन प्रक्रिया का निर्माण हो। इस मानक संचालन प्रक्रिया को बनाने में स्थानीय मुखिया, पंचायती राज प्रतिनिधियों की भागीदारी हो,जिसका प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी इसका अनुश्रवण करें।
उन्होंने कहा कि आपदा न्यूनीकरण के लिए हमारे माइंडसेट में परिवर्तन आवश्यक है। जबतक हम अपने दैनिक क्रियाकलापों में इसे नहीं लाएंगे, इसके विषय में नहीं सोचेंगे, तब तक इस अभियान को हम सफल नहीं बना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज की इस कार्यशाला के माध्यम से जो फीडबैक प्राप्त होंगे, उनके अध्ययन के पश्चात पुनः एक बैठक होगी एवं इसे अंतिम रुप से संकलित कर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजा जाएगा। आज की कार्यशाला में यूनिसेफ की ओर से राज्य कोऑर्डिनेटर श्री घनश्याम मिश्र एवं श्री घनश्याम जेठुआ ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बहु-आपदा जोखिम न्यूनीकरण को लेकर विस्तार से प्रस्तुति दी। इसके साथ-साथ विगत महीने जिले में आई बाढ़ के दौरान सामाजिक क्षेत्रों में जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास एवं अन्य तकनीकी क्षेत्रों में पड़े कुप्रभाव के अध्ययन हेतु जिले में कार्यरत जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद सादिक ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यशाला के दौरान माननीय विधान पार्षद श्री अशोक कुमार अग्रवाल, बरारी माननीय विधायक श्री नीरज कुमार, कोढा की माननीय विधायक सुश्री पूनम पासवान, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सिद्धार्थ मोहन जैन, उप विकास आयुक्त श्री अमित कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता श्री जफर रकीब, आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी, मनिहारी एवं कटिहार के अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, कार्य प्रमंडल के अभियंतागण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *