पुष्प प्रदर्शनी में डीरेका सर्वजेता घोषित

वी.पी यादव की रिपोर्ट

वाराणसी डीजल रेल इंजन कारखाना स्‍टेडियम में दिनांक 27 एवं 28 फरवरी को आयोजित 38वीं पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी का आज दिनांक 28 फरवरी को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि गोयल, महाप्रबंधक के साथ प्रमुख मुख्‍य विद्युत इंजीनियर, प्रमुख वित्‍त सलाहकार एवं प्रमुख मुख्‍य सामग्री प्रबंधक द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । प्रतियोगिता में डीरेका को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रदत्त सर्वाधिक अंकों के आधार पर सर्वजेता तथा काशी हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय को उपविजेता घोषित किया गया । समापन समारोह के अवसर पर प्रदर्शनी में प्रस्तुत प्रविष्टियों की सराहना करते हुए मुख्‍य अतिथि श्रीमती गोयल ने कहा कि यह वार्षिक आयोजन वाराणसी शहर में काफी लोकप्रिय हो चुका है और इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागीगण इस प्रदर्शनी की बड़ी बेताबी से प्रतीक्षा करते हैं । विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए श्रीमती गोयल ने कहा कि विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं व्यक्तियों द्वारा अपनी प्रविष्टियां भेजकर इस मैदान को नये-नये किस्म के पौधों एवं पुष्पों से सजा कर एक खूबसूरत उद्यान का स्वरूप दिया है । उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे इसी प्रकार प्रकृति के प्रति अपना प्रेम दर्शाते रहें और प्रत्येक वर्ष इस प्रदर्शनी में भाग लेते रहें, ताकि दर्शकों को नये-नये किस्म के पौधों, फलों, पुष्पों एवं सब्जियों को देखने तथा उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हो सके ।

इस वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी में 135 प्रतियोगियों ने भाग लिया तथा 2607 किस्मों के उन्नत एवं विकसित प्रजातियों के पुष्प, शोभाकार पौधे एवं सब्जियों के नमूने प्रस्तुत किये गये । प्रदर्शनी में 18 रनिंग चैलेंज ट्रॉफी रखी गयी थी, जिसमें डीरेका एवं काशी हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय को तीन-तीन, जिला उद्यान अधिकारी/वाराणसी, पूर्वोत्‍तर रेलवे एवं बी.एच.ई.एल. को दो-दो तथा केन्‍द्रीय कारागार, 39 जी.टी.सी., हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, मेसर्स अवध कंस्‍ट्रक्‍शंस, डीरेका अधिकारी श्री प्रवीण कुमार एवं डीरेकाकर्मी श्रीमती ऊषा रानी को एक-एक शील्ड प्राप्त हुई । इनके अतिरिक्त शादी के सुन्दरतम मण्डप के लिए मेसर्स अवध कंस्‍ट्रक्‍शंस को एक शील्ड प्रदान की गई । इसके साथ ही जिला उद्यान अधिकारी, वाराणसी द्वारा प्रदर्शित लेडियेक्‍स प्रजाति के गुलाब को किंग ऑफ दि शो एवं कुल सचिव, काशी हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय द्वारा प्रदर्शित सुप्रिया प्रजाति के गुलाब को क्वीन ऑफ दि शो का पुरस्कार प्राप्त हुआ ।

 

इसके पूर्व डीरेका महिला कल्‍याण संगठन की सदस्‍याओं द्वारा टाइप-I से लेकर टाइप-IV तक के आवासों की उत्तम गृह सज्जा एवं किचन गार्डेन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । इस प्रदर्शनी में बोगनविलिया, पैंजी, सालविया, गेंदा, विगोनिया, डहेलिया की दुर्लभ प्रजातियों एवं शादी के मण्डप ने दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित किया ।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभागाध्‍यक्ष, अधिकारी, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, कर्मचारी परिषद् के सदस्‍य, कर्मचारी, प्रतिभागी एवं दर्शक उपस्थित थे । अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत वरिष्‍ठ इंजीनियर तथा धन्‍यवाद ज्ञापन सहायक इंजीनियर ने किया ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *