नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण

चन्दौली जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा वर्ष- 2019 को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सकलडीहा इंटर कॉलेज सकलडीहा, भारती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरठीं, विश्वकर्मा इंटर कॉलेज सोनहुला, नेहरू आदर्श औद्योगिक उच्च माध्यमिक विद्यालय पलिया, पंडित अवधेश नारायण इंटर कॉलेज चकिया बिहारी मिश्र सहित जनपद के संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापक को सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान विद्यालय में मौजूदगी नहीं रहनी चाहिए। केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के गेट पर ही परीक्षार्थियों की गहनता से जांच करने के उपरांत ही परीक्षा रूम में प्रवेश की अनुमति दें परीक्षा के दिन परीक्षा स्थल पर धारा -144 लागू रहेगी। केंद्र व्यवस्थापको को खिड़की में जाली व फर्नीचर पेयजल टॉयलेट की व्यवस्था पूरी तरह परीक्षा से पहले सुदृढ करने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने विद्यालय के रूमों में निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरा व साउंड रिकॉर्ड चालू है इसकी जानकारी ली। साथ ही प्रश्न पत्र जिस कमरे में रखा गया था इसकी भी स्थलीय निरीक्षण किया। प्रिंसिपल को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस विषय का पेपर हो उसी को खोला जाएगा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो, सतर्कता हर कदम पर बरतनी होगी यदि इसके बाद भी पेपर विद्यालय से बाहर गया या व्हाट्सएप पर वायरल होगा तो संबंधित के खिलाफ के एफआईआर तत्काल करते हुए विविध कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय, डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय, थानाध्यक्ष बलुआ सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *