पन्द्रह हजार का ईनामिया गैंगेस्टर व पांच हजार का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली पुलिस अधीक्षक  द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारंटी तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत 19 जनवरी को थाना धीना पुलिस तथा क्राइम ब्रांच चन्दौली द्वारा संयुक्त रूप से मु0अ0स0 258/18 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली का वांछित 15 हजार रू0 का ईनामिया अभियुक्त राजन सिंह उर्फ प्रिंस सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी कनौरा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को जमोखी तिराहा थाना धीना जनपद चन्दौली के पास से गिफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी तथा मु0अ0स0 98/18 धारा 307/147/148/149/504/506 IPC व 7 CLA Act. का वांछित अभियुक्त पांच हजार रू0 का पुरस्कार घोषित प्रदीप सिंह पुत्र निवास सिंह निवासी तुलसी आश्रम नोनार थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को जनौली तिराहा थाना धीना जनपद चन्दौली के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1- सत्येन्द्र कुमार यादव (प्र0 क्राइम जनपद चन्दौली)

2- रमेश प्रसाद (थानाध्यक्ष थाना धीना जनपद चन्दौली)

3- उ0नि0 गंगा प्रकाश यादव (थाना धीना जनपद चन्दौली)

4- उ0नि0 विनय कुमार तिवारी (प्र0 सर्विलांस सेल जनपद चन्दौली)

5- उ0नि0 विपिन सिंह (स्वाट टीम जनपद चन्दौली)

6- हे0का0 अरविंद भारद्वाज (स्वाट टीम जनपद चन्दौली)

7- हे0का0 वृजेश कुमार (स्वाट टीम जनपद चन्दौली)

8- हे0का0 आनन्द सिंह (स्वाट टीम जनपद चन्दौली)

9- हे0का0 चन्द्र देव यादव (स्वाट टीम जनपद चन्दौली)

10- का0 अमित सिंह स्वाट टीम जनपद चन्दौली।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *