रेजिडयू योजना के तहत कृषि उपकरणों के खरीद पर मिलेगी सब्सिडी

 

 

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बलिया: जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने बताया कि वर्ष 2018-19 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैनेजमेंट फार इन सीटू मैनेजमेंट आफ क्राप रेजिडयू योजना के अंतर्गत जनपद के विकास खंडो हेतु फार्म मशीनरी बैक फार कस्टम हायरिंग की स्थापना (प्रोजेक्ट अधिकतम 10लाख तक)- 01 फार्म मशीनरी बैक फार कस्टम हायरिंग की स्थापना( प्रोजेक्ट अधिकतम 11 से 12 लाख तक )-17 हैपी सीडर- 12, सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम- 12 पैडी स्ट्रा चापर/श्रेडर/ मलचर -18 मास्टर /कटरकम स्प्रेडर-16, रिवरसेबुल एम0 बी0 प्लाऊ-36, रोटरी स्लेसर-16,जीरोड्रिल सीडड्रील-85 एवं रोटावेटर-80 का लक्ष्य                 विकासखंडवार आवंटन किया गया है ।इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के वेबसाइट www.upagriculture.com पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है ।योजना में प्रथम आओ प्रथम पावत के सिद्धांत पर कृषकों के चयन की व्यवस्था है ।चयन के उपरांत लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर चयन का मैसेज प्राप्त होने के उपरांत चयनित लाभार्थी अपना चयन पत्र विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड करेगा ,तदोपरांत निर्धारित तिथि एक माह के अंदर क्रय किये गये यंत्र के बिल एवं चयन पत्र में उल्लेखित अभिलेख विभाग के वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की व्यवस्था है ।इसके उपरांत विभागीय अधिकारियों के सत्यापन उपरांत ही अनुदान की राशि का डी0बी0टी0के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही की जाएगी ।योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु राजकीय कृषि बीज भंडार ,कृषि रक्षा ईकाई, कार्यालय उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी ,भूमि संरक्षण अधिकारी ,जिला कृषि अधिकारी  एवं उप निदेशक कृषि भवन बलिया से संपर्क किया जा सकता है ।उन्होंने जनपद के समस्त किसानो का आव्हान किया है कि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए कार्य योजना /दिशा निर्देश में दी गई व्यवस्था के अनुसार यंत्र क्रय कर लाभ प्राप्त करें तथा अपनी उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के  साथ-साथ  विकास दर मे भी वृद्धि करेंl

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *