बालू के अवैध खननकर्ताओं के आगे वन विभाग व पुलिस की एक न चली,फसी टीपर भागी

 

जमीर अंसारी की रिपोर्ट

सोनभद्र| चोपन थाना क्षेत्र के कोटा सरपतवा में अवैध बालू खनन कर्ताओ ने वन विभाग व सौ नंबर पुलिस कि मौजूदगी मे कनहर नदी मे अवैध बालू लोड फंसी टीपर को निकाल कर भगा दिया और मौके पर मौजूद वन विभाग व पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रह गयी ।जिसका पीछाकर पकडने की जहमत भी नही उठाई गयी ।

उक्त घटना बीती रात्रि कि बताया जा रही है ।जिसकी चहुओर चर्चाए हो रही है।

इस सम्बंध में सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कोटा के सरपतवा कनहर नदी क्षेत्र में बालू का अवैध खनन कर टीपरो पर बालू लोड किये जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय होकर सरपतवा क्षेत्र मे पहुचं गयी ।अवैध बालू खननकर्ताओ ने टीम को पास आते देख कनहर नदी से टीपरो को निकाल कर भागने लगे ।जिसमे अन्य टीपर मौके से भाग गये लेकिन एक टीपर नदी में ही फंस गया ।जिसे वन कर्मियो ने घेर लिया ।टीपर पकडे जाने की सूचना अवैध खननकर्ताओ को मिलते ही वे पन्द्रह-बीस की संख्या में मौके पर पहुंच गये और  वन कर्मियो से टीपर को छोडने की बात करने लगे ।

अवैध खननकर्ताओ और वन कर्मियो के बीच टीपर छोडने को लेकर बहस घँटो चली ।उसी दौरान सौ नबंर पुलिस भी सरपतवा मे मौके पर पहुंच गयी।

बातचीत चलती रही तभी लोगो ने जेसीबी मशीन को बुलाकर नदी से टीपर को बाहर निकलवाया ।नदी में फँसे टीपर के बाहर निकलते ही अवैध खननकर्ता टीपर को लेकर भाग गये और मौके पर दसो की संख्या मे मौजूद वन कर्मी व पुलिस मूकदर्शक बन देखते रह गये ।

भाग रहे टीपर को पकडने के लिए न तो वन कर्मी आगे बढे और ना पुलिस के जवान ही ।सूत्रो की माने तो सरपतवा से भागा टीपर गांव के समीप जाकर पुन: फँस गया ।जिसे लगभग चार बजे भोर में निकलवाकर ले जाया गया ।

वन कर्मियो ने टीपर का पीछा किया होता तो वह पकड मे आ जाता।

इस घटना को लेकर रात्रि मे ही लोगो ने वन विभाग मीरजापुर के वन अधिकारी पी.के.सिंह को घटना से अवगत करा दिया था और उन्होने वन कर्मियो को तत्काल फोन कर टीपर को हरहाल मे पकडने की बात भी कही।

इसके बाद भी टीपर का भाग जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। नदी में फँसे टीपर के दौरान ही रात्रि मे डाला वन रेंजर को फोन कर घटना कि जानकारी लेने का प्रयास किया गया ।उनके नंबर पर मोबाईल कि घँटी बजती रही ,

लेकिन उनका मोबाईल नहीं उठा।

लोगो ने बताया कि घटना को लेकर रात्रि में मीरजापुर मंडल के चीफ को भी फोन किया गया था ।

इस घटना से अवैध खननकर्ताओ का हौसला बुलंद है ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *