डॉक्टर ने अपने ड्राइवर की हत्या कर लाश के किये कई टुकड़े, फिर एसिड में गलाया

नई दिल्ली : डॉक्टर को धरती पर भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है, जो मरीजों का इलाज़ कर उसे जीवनदान देने का अकाम करते हैं, लेकिन मध्य-प्रदेश की होशंगाबाद से क डॉक्टर की हैवानियत का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे। डॉक्टर ने हैवानियत की हदें पार करते हुए पहले तो अपने ड्राईवर की बेरहमी से हत्या की और फिर लाश के कई टुकड़े कर डाले। इतना हीं नहीं, लाश के टुकड़ों को एसिड डाल कर गला दिया। डॉक्टर ने ऐसा इसलिए किया क्यूंकि उनका ड्राईवर की पत्नी के साथ अवैध संबंध था।

जानकारी के अनुसार होशंगाबाद के आनंदनगर निवासी डॉक्टर सुनील मंत्री इटारसी के सरकारी अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पद पर पदस्थ हैं। उनकी पत्नी का एक साल पहले निधन हो चुका है। वह घर पर ही एक बुटीक चलाती थीं। मृतक ड्राइवर वीरू उर्फ वीरेंद्र पचौरी की पत्नी भी बुटीक पर काम करती थीं। लेकिन सुषमा के निधन के बाद भी उसका डॉक्टर के घर आना-जाना था।

वीरू को डॉक्टर और पत्नी के बीच संबंध का शक था। इस पर उसका डॉक्टर से विवाद भी हुआ था। वह डॉक्टर को अकसर धमकाता रहता था। इससे परेशान होकर डॉक्टर ने कुछ दिन पहले ही 16 हजार रुपये वेतन पर वीरू को अपना ड्राइवर रख लिया था।

आईजी होशंगाबाद केसी जैन ने बताया कि वीरू ने सोमवार को डॉक्टर से दांत में दर्द की शिकायत की थी। इस पर डॉक्टर ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन देने के बाद गला रेत दिया। जैन के मुताबिक एसिड के एक व्यापारी ने खबर की थी कि डॉक्टर काफी मात्रा में एसिड खरीदकर ले गए हैं। इसके अलावा मोहल्ले के लोगों ने भी एसिड की गंध आने की सूचना दी थी।

मंगलवार दोपहर पुलिस की टीम डॉक्टर के घर पर पहुंची तो पूरा दृश्य देखकर दंग रह गई। पुलिस जब पहुंची तो आरोपी डॉक्टर कमर के नीचे के हिस्से को ठिकाने लगा रहा था। कई टुकड़े एसिड में गले हुए थे। पुलिस मृतक ड्राइवर वीरू की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *