ब्लूमिंग बड्स एकेडमी के चार दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न

संदीप पांडेय की रिपोर्ट :

संतकबीर नगर : ब्लूमिंग बड्स एकेडमी मुखलिसपुर रोड खलीलाबाद में चल रहे वार्षिक खेल कूद एवं अतिरिक्त शैक्षणिक क्रिया कलाप सप्ताह के अन्तिम दिन समापन समारोह के दौरान विभिन्न तरह के खेल कूद हुए जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 8तक के छात्र छात्राओं के बीच हाउस कबड्डी प्रतियोगिता एवं कक्षा 6 से 8 तक के छात्र लड़कों के बीच फ्राग एवं सैक रेस प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। अतिरिक्त शैक्षणिक क्रिया कलाप के तहत कक्षा 9 एवं 11 के छात्र छात्राओं के बीच स्वच्छ भारत अभियान,विषय पर संगोष्ठी एवं कक्षा 6 से 11 तक के बच्चों के बीच अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधालय के युवा सह प्रबंधक वैभव चतुर्वेदी द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर द्वीप प्रज्जवलन करके किया गया। मुख्य अतिथि वैभव चतुर्वेदी का स्वागत एवं विधालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी का स्वागत विधालय के प्रधानाचार्य अजय भारद्वाज ने पुष्प गुच्छ प्रदान करके किया। स्वागत बन्दन के पश्चात विधालय के प्रधानाचार्य द्वारा विधालय में आयोजित खेल कूद एवं अतिरिक्त क्रिया कलाप सप्ताह पर अपना उदगार व्यक्त किया।

प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ साथ खेल कूद के महत्ता एवं शिक्षा में अतिरिक्त क्रिया कलाप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल कूद के माध्यम से हम अच्छे अनुशासन एवं जीवन पर एकाग्रचित होकर लक्ष्य को प्राप्त करने का हूनर सीखते है। खेल अनुशासनिक भावना के साथ साथ आपसी सामाजिक सौहार्द भी स्थापित करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैभव चतुर्वेदी ने खिलाड़ी बच्चों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हे प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित कर उनका अत्साहर्वधन करते हुए कहा कि बच्चों को जीवन में खेल कूद के माध्यम से अनुशासन एवं आपसी प्रेम सौहार्द को स्थापित करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। उन्होने कहा विधालय अतिरिक्त शैक्षणिक क्रिया कलाप एवं विभिन्न तरह के खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है और निरन्तर बच्चों के लिए ऐसे आयोजन किये जाते रहेगें। उन्होने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिस्क का सर्वागीण होता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप विश्वकर्मा पी एन शुक्ला राजेश पाण्डेय शैलेश त्रिपाठी पारूल गुप्ता पवन सिंह त्रयम्बक उपाध्याय मौजुद रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *