चन्दौली इलिया पुलिस ने गुरुवार को दो वाहनो से तस्करी कर बिहार के रास्ते बंगाल ले जाने के फिराक मे लगे पशु तस्करों संग गोवंशो को बरामद किया है। इस सम्बन्ध में पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग दो वाहनों से गोवंशो को लेकर चकिया की तरफ से माल्दह होते हुए बिहार के रास्ते पण्डुआ प0 बंगाल लेकर जा रहे है। जिस पर थाना प्रभारी इलिया द्वारा फोर्स के साथ बनारसिया माइनर पर पहुँच कर वाहनों के आने का इंतजार करने लगे कि तभी दो वाहन आते हुए दिखाई दिये जिन्हे पास आने पर पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया लेकिन बिना नं0 की बोलेरो पिकप वाहन चालक द्वारा पुलिस टीम पर चढाने का प्रयास करते हुए बोलेरो व पिकप वाहन को आगे बढा ले गये। कुछ दूर जाने पर जाम होने के कारण दोनों वाहन रुक गये और बोलेरो से एक व्यक्ति तथा पिकप वाहन से दो व्यक्ति निकल कर भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को दौडाकर पकड लिया गया तथा दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गई तो उसने अपने नाम फैसल खाँ बताया तथा बोलेरो वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से एख अदद चापड व दो राशि साड़ बरामद हुआ तथा बिना नं0 के पिकप वाहन से छ: राशि साड़ बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उक्त गोवंश को वध हेतु पण्डुआ प0 बंगाल लेकर जा रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार तथा फरार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 41/19 धारा 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 तथा 307/504 भा0द0वि0 तथा 42/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अऩ्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।
