श्रावस्ती : जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिंया मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ ही अन्य कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम एन0एच0एम0 कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें पटल सहायक द्वारा फाइल व्यवस्थित न होने के कारण गहरी नाराजगी जताई। पटल सहायक द्वारा रखे दस्तावेज तथा अलमारी में फाइलों का रख-रखाव बेहद ही खराब था जिस पर गहरी नाराजगी जताई। पटल सहायक को कड़ी फटकार लगाते हुए कड़ी कार्यवायी करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मातृत्व अवकाश के प्रार्थना-पत्र काफी समय से पेन्डिंग पडे है जिस पर किसी भी प्रकार की कार्यवायी नही की गई। जिलाधिकारी द्वारा कारण पूछे जाने पर कोई संतोष जनक उत्तर नही दिया गया। चीफ फर्मासिस्ट कक्ष का निरीक्षण पर सभी प्रकार के दस्तावेज व्यवस्थित पाये गये, जीपीएफ पासबुक/सेवा पुस्तिका, चीफ फर्मासिस्ट कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया और सभी पटल सहायकों को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यालय की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखें।  वंही पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि रोस्टर के मुताबिक कार्यालयों का निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें तथा पटल के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा निर्देशों की अवहेलना की जाये तो कार्यवायी भी सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान ए0सी0एम0ओ0 डा0 एम0ए0 खान, डा0 उदय नाथ, सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *