संदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
संतकबीरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता की उपस्थिति में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के बैनर तले संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ एवं खलीलाबाद के प्रतिष्ठित व्यापारियो ने मतदान किये जाने के लिए ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रशिक्षण लिया। व्यापारियो से जिला प्रशासन अपेक्षा किया है कि अधिक से अधिक मतदान कराये जाने में अपना योगदान प्रदान करे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व निर्वाचन कोऑर्डिनेटर प्रदीप त्रिपाठी व अन्य निर्वाचन अधिकारियों की एक मीटिंग हुई जिसमें व्यापारियों को आगे आने वाले लोकसभा चुनाव के संबंध में निर्वाचन संबंधी जानकारी व ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों का डिस्प्ले किया गया और व्यापारियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा जिलाधिकारी ने आह्वान किया की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्य आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में प्रशासन व चुनाव आयोग का सहयोग करें। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन, जिलाध्यक्ष श्रवण अग्रहरी, महामंत्री विनीत चड्ढा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुधीर जैन, महिला व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनीता अग्रहरि, देवेश चढ़ा, साबिर अली, सुभाष गुप्ता, सचिवेश श्रीवास्तव समेत अन्य वरिष्ठ व्यापारी, युवा के प्रदेश संगठन मंत्री सूर्यभान सिंह, युवा के जिला महामंत्री शिवकुमार यादव, हरप्रीत सिंह सहित मेंहदावल तहसील अध्यक्ष राजन मोदनवाल मौजूद रहे।