राजस्वकर्मी व पुलिस आपसी सामंजस्य बनाकर करे मामलों का निस्तारण : DM बलिया

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : जिलाधिकारी ने थानों पर तैनात पुलिस अफसरों से दो टूक कहा है कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले मामलों के प्रति विशेष संवेदनशीलता बरतते हुए उसका निस्तारण कराएं। फरियादी ऐसे दिवसों पर न्याय के प्रति पूरी तरह आश्वस्त होकर आता है, लिहाजा इसका विशेष ख्याल रखते हुए हर फरियादी की समस्या को निस्तारित कराएं।


जिलाधिकारी शनिवार को एसपी श्रीपर्णा गांगुली के साथ गड़वार व पकड़ी थाने पर थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों को सुन रहे थे। डीएम ने सभी शिकायतकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि समस्या का समाधान जरूर होगा। जमीनी विवाद के मामलों में कहा कि थाने की पुलिस व राजस्व लेखपाल व कानूनगो आपसी सामंजस्य बनाकर त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं। दोनो पक्षों से बातचीत करने के बाद सुलह समझौते कराने का भी हरसम्भव प्रयास करें तो बेहतर होगा। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित राजस्व कर्मियों को चेतावनी भी दी कि अगर निस्तारण में लापरवाही या गलत रिपोर्ट लगाने जैसी शिकायत मिली तो उसे गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई होगी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *