निगरानी टीम के प्रधान सामूहिक सफाई कर अनूठा मिसाल पेश करें : डीएम

ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :

सोनभद्र : विश्व शौचालय दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया, जिसमें प्रथम चरण में ओडीएफ हुए 116 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत की एक दिवसीय उन्मुखीकरण किया गया।यह वह ग्राम पंचायत हैं,जिन ग्राम पंचायतों में जनपद में सबसे पहले शौचालय का निर्माण शुरू हुआ और यह ग्राम पंचायतें खुले में शौच मुक्त घोषित हुई। ओडीएफ गांव के पश्चात गांव के लोगों के व्यवहार परिवर्तन का कार्य ग्राम प्रधान के नेतृत्व में निगरानी टीम ने किया।निगरानी टीम प्रतिदिन सुबह एवं शाम को निगरानी कर लोगों को खुले में शौच न करने के लिए प्रेरित करती रही।



जिलाधिकारी सोनभद्र अमित कुमार सिंह ने सभी ग्राम प्रधानो को ओडीएफ होने के लिए बधाई दी एवं सुझाव दिया कि निगरानी टीम को पुनः शुरू किया जाए और जनपद के ग्राम पंचायतों को सामूहिक सफाई अभियान के द्वारा साफ कर एक मिसाल कायम की जाए।विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष में ओडीएफ क्लीनिक को भी लांच किया गया जिसमें लाभार्थी स्वयं यह देख कर बताएगा कि उसका शौचालय कैसा बना है एवं शौचालय में क्या कमियां हैं।अधिकारी ने सभी निगरानी टीम को बधाई दिया की निगरानी टीम ने इस जनपद का नाम रोशन किया है। अब आवश्यकता उसके आगे काम करने की है जिसमें बच्चों के मल को कहीं बाहर न फेंका जाए, उसको भी शौचालय में डाला जाए एवं एक ऐसे गांव की कल्पना की जाए जहां कहीं भी खुले में मल ने दिखाई देता हो।पहले इन गांव में रास्ते पर चकरोड पर तालाबों के भीटे पर गंदगी का अंबार था आज वहा ग्राम पंचायतों के लोग उन जगहों पर सुबह टहलते हैं।यह कार्य सिर्फ प्रधान एवं निगरानी टीम के मेहनत से सफल हुआ है। अब हम को सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक शौचालय एवं कूड़ेदान का निर्माण कर उनकी इस आदत को भी बदलना है कि गांव में प्लास्टिक थर्माकोल इधर उधर ना फेंके जाएं एवं ग्राम पंचायतें प्लास्टिक एवं थर्माकोल पर बैन लगाएं।जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सभी ग्राम प्रधान एवं सचिव गांव के लोगों को कोई भी प्रमाण पत्र निर्गत करने से पहले उनसे लिखित प्रमाण पत्र ले ले कि वह और उनका पूरा परिवार शौचालय का प्रयोग करता है।यह लिखित में लेने के बाद ही प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत जारी करेंगे।



बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इन गांव में भारत सरकार की टीम भी आने वाली है इसलिए इन गांव के स्कूल एवं आंगनबाड़ी शौचालय में पानी की व्यवस्था करते हुए इसमें टाइल्स भी लगा लिया जाए तथा सामूहिक स्थानों पर सफाई भी करा लिया जाए।बैठक में जिला पंचायत अधिकारी आरके भारती ने सभी ग्राम प्रधान को आह्वान किया कि हम प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण में भी पहले स्थान पर रहे हैं और इस सर्वेक्षण में भी प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे। बैठक में सभी सहायक विकास अधिकारी, पंचायत, 198 गांव के पंचायत सचिव, डीपीसी किरन सिंह, प्लान इंडिया से प्रियंका भी उपस्थित रही।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *