प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : भारत निर्वाचन आयोग एवं प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया, ज्ञातब्य हो कि अर्हता दिनांक 01.01.2019 के आधार पर छुटे हुए मतदाताओं का नाम विधानसभा निर्वाचन नामावलियों में शामिल किये जाने के उद्देश्य से बी0एल0ओ0 के उपस्थिति में 23 एवं 24 को विशेष आयोजन किया जा रहा है ताकि कोई अर्ह मतदाताओं का नाम निर्वाचक निमावलियों में शामिल होने सें छूटनेे न पाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय राजगढ गुलहरिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या इकौना, एवं प्राथमिक विद्यालय परसौरा माफी में चल रहें विशेष कैम्प का जायजा लिया तों ज्ञात हुआ कि प्राथमिक कन्या विद्यालय इकौना में तैनात बी0एल0ओ0/रोजगार सेवक ज्योति नारायन द्विवेदी एवं प्राथमिक विद्यालय परसौरा के बी0एल0 ओं का भी कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर जिला मजिस्ट्रेट ने जमकर फटकार लगाते हुए आगाह कि घर-घर जाकर यह देखे कि कोई भी अर्ह मतदाता का नाम जुडने से अभी तक वंचित तो नही रह गया है। यदि ऐसा पाये जाये तो तत्काल नाम जोडने की कार्यवायी की जायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी तहसीलदारों/नायब तहसीलदारों तथा सुपर वाईजरों को निर्देश दिया कि वे भी अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक भ्रमण करके हर अर्ह मतदाताओं का नाम जुडवाये यदि इसमें शिथिलता मिली तो बी0एल0ओ0 से लेकर समी जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्यवायी होगी। उक्त निरीक्षणों के दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव नायाब तहसीलदार मुकेश एवं ओ0एस0डी0 शिव राज शुक्ला भी उपस्थिति रहें।