सोनभद्र : विकास कार्यों में शिथिलता को देखकर भड़के नोडल ऑफिसर, अधिकारियों को दिए निर्देश


ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :

सोनभद्र : घोरावल विकास खंड के ग्राम पंचायत सिरसिया ठकुराई में शुक्रवार को मुख्य सचिव/प्रभारी नोडल सोनभद्र डॉ .सेन्थियन पांडियन सी ने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किये व नव गर्भवती महिलाओं का गोंदभराई भी किया। कुल गर्भवती महिलाओं की संख्या 21 है जिनका समय समय पर टीकाकरण किया जाता है। उनको पौष्टिक आहार भी वितरित किया जाता है। समय समय पर उनको उचित भोजन की जानकारी भी दी जाती है। प्राथमिक विद्यालय में छात्रों की संख्या 60प्रतिशत होने के कारण असंतुष्ट दिखे बेसिक शिक्षा अधिकारी को छात्रों की संख्या सोमवार तक बढ़ाने का आदेश दिए। ग्रामप्रधान व शिक्षामित्र मिलकर छात्र संख्या को 100प्रतिशत करे सोनकायकल्प के अंतर्गत विद्यालय का कायाकल्प अनुमानित लागत 25लाख से विद्यालय का विकास किया गया ।

बिजली विभाग को 18घंटे सुचारू रूप से निर्वाध गति से बिजली देने की बात कही । गांव में हों रहे विकास कार्यो के सभी विभागों की समीक्षा किये जो अपूर्ण मिला उनको जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आदेशित किये ।जनवरी माह तक गांव में कही भी बिजली के तार व खंभो को ठीक करने का आदेश दिए ,पशु विभाग के टीके समय समय पर नही लगते है ऐसा गांव वालों का कहना था कि अधिकारियो के दौड़ा के पूर्व कुछ पशु को टिका लगाया गया है शौचालय बने है जो प्रयोग में नही है ऐसे शौचालय का स्थलीय निरीक्षण किये जिसमे 555के सापेक्ष 606 शौचालय बने है तीन प्रधानमंत्री आवास अधूरे पाए गए जिसको जनवरी माह तक पूर्ण करने के लिए आदेशित किये ।जिसमे जिले के जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह,मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा,डी. पी.आर.ओ. आर.के भारती, सदर उपजिलाधिकारी सादाब असलम,घोरावल उपजिलाधिकारी ,जिला विकास अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरख नाथ पटेल,खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल उदय चंद्र रॉय,सी.ओ. सदर विवेकानंद तिवारी,जिला प्रबंधक पी सी एफ धीरेंद्र कुमार सिंह एक्सईएन बिजली विभाग,एक्सईएन पी.डब्लू.डी. विभाग,रॉबर्ट्सगंज कोतवाल सी.पी.पांडेय,करमा थाना प्रभारी कन्हैया लाल,उप निरीक्षक सुधीर सिंह,हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार रॉय, दिनेश सिंह,ग्रामप्रधान सिरसिया ठकुराई कुसुम सिंह,प्रधानपति व पूर्वजिलाध्यक्ष सपा रविन्द्र बहादुर सिंह, जिले के समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवम ग्राम प्रधान धौरहरा रामपति सिंह पटेल,ग्राम प्रधान डिलाही इलियास अहमद,जिला पंचायत सदस्य नागेन्द्र कोल,व क्षेत्र के समस्त प्रधान प्रधान व समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *