देश की जनता को विकास करने वाले व्यक्ति ही पसंद आते है-सांसद

सांसद ने किये 83 विकास कार्यो के शिलान्यास

चन्दौली 10 मार्च, 2019- प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय सांसद  डा0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने रविवार को कृषि विज्ञान केन्द्र के परिसर में 83 विकास कार्यो का शिलान्यास किये, इसकी कुल लागत लाख में 3533.92 है। इसमें नगर पंचायत चन्दौली मे 10 कार्य जिसकी लागत 161.27 लाख, नगर पंचायत सैयदराजा में 7 कार्य जिसकी लागत 191.18 लाख, लो0नि0वि0(प्रा0ख0)चन्दौली के 8 कार्य जिसकी लागत 2450.28 लाख, ग्रमीण अभियन्त्रण विभाग के 36 कार्य जिसकी लागत 499.97 लाख, पर्याटन विभाग के 01 कार्य जिसकी लागत 13.53 लाख, परियोजना अधिकारी डूडा विभाग के 21 कार्य जिसकी लागत 217.69 लाख है शिलान्यास हुये कार्यो का कार्य तत्काल प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उक्त बाते शिलान्यास करने के बाद जनता को सम्बोधित करते हुये बताया।

सांसद जी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि नगर पंचायत चन्दौली के वार्ड नं0 2 शास्त्री नगर में लव सिंह से बीरू सिंह तक, उसी वार्ड में हरीजन बस्ती में मेवा राम से रामअवतार व दुक्खी राम से झूरी राम तक इण्टरलाकिंग व नाली निर्माण कार्य। वार्ड नं0 3 कमलानगर में काशी राम आवास के पास प्रा0पा0के पास इण्टरलाकिंग,नाली निर्माण व ईट जुडाई का कार्य, वही सैयदराजा के वार्ड नं0 8 में पोखरा से दक्षिण तरफ में नाला व आर0सी0सी0 कवर का कार्य, नगर पंचायत आफिस के पास पोखरा का कार्य,ग्राम ओयरचक (ककरैत) में माॅ काली मन्दिर से असना ग्राम तक सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण कार्य, पिपरी बड़ी डिलीया से कटसिला होते हुये पसाई तक सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण, सरने ददवां पर डाडाईनमाई से श्यामलाल बिन्द के घर से होते हुये धपरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक मार्ग का नवनिर्माण, ग्राम दूदे से गोड़ी ग्राम तक सम्पर्क मार्ग तक का नवनिर्माण कार्य, गौरी से मुस्तफापुर सम्पर्क मार्ग तक का निर्माण कार्य व डेढ़ावल धानापुर मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लो0नि0वि0 द्वारा जल्द कार्य चालू हो जायेगा।

सांसद जी ने बताया कि डूरेडा (सीएसआर) फन्ड से विधानसभा क्षेत्र सकलड़ीहा, सैयदराजा व पं0दीनदयाल नगर में 700 अदद सोलर लाइट लगाया जायेगा। कहा कि बिना किसी भेदभाव के सरकार के योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया गया है। जो जनपद के विकास के लिए वादा जनता से किये थे उस पर खरे उतरने का काम किये है। कहा कि हम उस विचार धारा से जुड़कर कार्य किये, जो कभी विकास की पहियाॅ को रूकने नही दिया हमेशा तीव्र गति से दौड़ाता रहा हॅू यदि जनता सेवा करने का मौका देगी तो विकास कार्यो कराकर जनपद को टाॅप टेन में पहुॅचाकर रहेगे तभी जनपद चन्दौली निखरेगा।

सांसद जी ने जनता से बातो-बातो में कहा कि गठबन्धन जाहे कितना भी हो देश की जनता को विकास करने वाले व्यक्ति ही पंसद होते है। कहा कि इस समय देश में आतंकवाद के खिलाफ जंग शुरू है सरकार उसका मुहतोड़ जबाब दे रही है। कार्यक्रम समाप्त होने से पूर्व जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल ने सांसद जी को शिलान्यास कार्य किये जाने पर धन्यवाद करते हुये कहा कि जो शिलान्यास कार्य किया गया है उसे पूरे गुणवत्ता ढंग से समयावधि में पूरा करने का कार्य सम्बन्धित विभाग करेगे इसका भी सांसद जी को आस्वासन दिया। बैठक के दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, पीडीडीयू नगर विधायक श्रीमती साधना सिंह, पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका परिशद पीडीडीयू नगर अध्यक्ष सहित अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी के अधिकारी मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *