फर्जी नंबर लगाकर करते थे माल की डिलेवरी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट :

संत कबीर नगर : खलीलाबाद शहर के बरदहिया बाजार में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर के ट्रक से लाखों का माल बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने मिनी ट्रक और करीब दस लाख का माल जब्त किया है. तीन अभियुक्तों में से दो अभियुक्त हरियाणा के और एक पंजाब का रहने वाला है.



पुलिस ने ट्रक सहित लाखों का माल किया जब्त.

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश के बाद अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान बलदेव, बहादुर सिंह और बूटा सिंह के रूप में किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ट्रक खरीदा था, लेकिन रिजिट्रेशन नहीं करवा पाए. पैसों की लालच में उन्होंने फर्जी रिजिट्रेशन नम्बर लगाकर माल की डिलेवरी कर रहे थे.



वहीं इस मामले में एसपी आकाश तोमर का कहना है कि चेकिंग के दौरान फर्जी नम्बर लगाकर राजस्व को चूना लगा रहे तीन लोगों को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने आगे बताया कि फिलहाल ट्रक पर लदे माल की जांच सेल टेक्स विभाग से करायी जा रही है.


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *