मारपीट में गंभीर रूप सी घायल युवक ने इलाज़ के दौरान तोडा दम, मचा कोहराम

राजू शर्मा की रिपोर्ट

पश्चिमी चंपारण : मझौलिया थाना क्षेत्र के गुदरा पंचायत के वार्ड एक में बीते दिनों बच्चों के झगड़ा में हुई मारपीट में पूरन यादव 25 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई। पिछले दिनों 13 दिसम्बर को बच्चों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद अगले दिन खेत में पानी पटा कर वापस अपने घर आ रहे थे। तभी रास्ते मे पड़ोसी पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना त्रिवेणी गांव निवासी मुक्ति राम, बचन राम,रविंद्र राम, सिकन्दर राम तथा उपेन्द्र राम ने लाठी डण्डे से जमकर धुनाई कर दी, जिससे पूरन यादव गम्भीर रूप से घायल हो गये। परिजनों ने मझौलिया पीएचसी लाया जहां से बेतिया एमजेके अस्पताल रेफर कर दिया गया फिर पूरन यादव को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया जहां उनकी इलाज के दौरान बीती रात्री मौत हो गयी।

इसकी सूचना पर गुदरा पंचायत में मातमी सन्नाटा पसर गया। सूचना पाकर उप प्रमुख नन्दकिशोर यादव व मुखिया देव सरण प्रसाद मृतक के घर पहुंच उसके बृद्ध पिता रामराज यादव व उसकी मां नागी देवी को संतावना दी तथा उनके सूचना पर मझौलिया पुलिस पहुँच घटना स्थल पर अनुसंधान शुरू कर दी है।

मझौलिया पुलिस को मृतक के पत्नी प्रियंका देवी ने उपरोक्त लोगों को आरोपित करते हुये थाना में आवेदन दी है ।सभी आरोपित घर छोड़कर फरार है। बताते चले कि मृतक का एक साल भर का पुत्र दिलखुश भी है। पटना से जैसे ही शव गुदरा पहुंचा, शव को देखते ही परिजनों का रो -रो बुरा हाल हो गया। मृतक की पत्नी प्रियंका के चीत्कार से उपस्थित ग्रामीणों की आंखे नम हो गयी।उनके मां के रोने से पूरा गांव शोकाकुल हो गया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

URJA GASIFIERS PVT LTD का अनोखा आविष्कार लकड़ी आधारित ऊर्जा प्रदूषण मुक्त शवदाह संयंत्र

URJA GASIFIERS PVT LTD का अनोखा आविष्कार लकड़ी आधारित ऊर्जा प्रदूषण मुक्त शवदाह संयंत्र

URJA GASIFIERS PVT LTD का अनोखा आविष्कार लकड़ी आधारित ऊर्जा प्रदूषण मुक्त शवदाह संयंत्र रिपोर्ट-तिर्थंकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *