वाराणसी : दो टूरिस्ट बस में लगी भीषण आग, बस जल कर हुआ ख़ाक

आशीष गौरव पांडेय की रिपोर्ट :

वाराणसी : पीलीकोठी धनेसरा पोखरा के समीप बस स्टैन्ड मे खडी बस में गुरूवार की रात लगभग 11.40 बजे (यूपी 65 एआर 7444) व (जे एच 01वाई 3841) मे अचानक आग लगने से बुरी तरह जल कर राख हो गया। क्षेत्र के आस पास के दुकानो पर अफरा तफरी मच गया ।क्षेत्रीय लोगों ने फायर सर्विस को सूचना दिये ।जब तक दमकल पहुँचता ।

आग इतना विकराल रुप ले लिया था कि तीसरी बस यूपी 65 ए आर 8586 को भी को भी जद मे ले लिया था ।लेकिन मौके बस ड्राईवर ने बिना देर किये फौरन बस हटा दिया ।ड्राईवर के सूजबुझ से तीसरा बस जल ने से बच गया ।आग लगने की सूचना पर पहुँची जैतपुरा पुलिस व अग्नि समन दल का दो गाड़ी घंटो कड़ी मसक्त के बाद आग पर काबू पाया गया दोनो गाड़ी के मालिक वकील अहमद उधोपुर थाना जैतपुरा निवासी है एक गाड़ी के मालिक बबलू सिंह सुआरबड़वा कचहरी थाना कैंट निवासी है।

जानकारो ने बताया बस स्टैन्ट से लगभग 25 मीटर दूरी पर पेट्रोल टंकी है उसी से ठीक सटे जामिया अस्पताल लोगों ने बताया समय रहते आग पर काबू नही होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।बस स्वामी ने थाने में तहरीर दिया छित्तनपुरा निवासी अब्दुल हक व अब्दुल अहमद से मकान विवाद चल रहा है और न्यायलय में मुकदमा भी विचाराधीन है।

गुरूवार रात में लगभग 7 बजे राम जानकी मंदिर के पास अब्दुल हक व अब्दुल अहमद व चार अन्य साथी के साथ मुझे मुकदमा उठा ने का धमकी देने लगे और कहा आगर मुकदमा नही उठाओगे तो भारी नुकसान के लिये तैयार रहने। आस पास के लोगो ने बताया साम को जिससे आप का विवाद हो रहा था।वही लोग बस को आग के हवाले किये है।पुलिस ने बस मालीक के तहरीर को लेकर जाँच में जूटा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *