सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करवाकर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने पेश की मिसाल

राकेश पाण्डेय की रिपोर्ट :

लौरिया (पश्चिम चंपारण) : वर्षो से जर्जर पड़े सड़क का जीर्णोद्धार कार्य कराकर SBI की सहादत्तपुर शाखा ने एक मिसाल पेश की है। शुक्रवार को शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने अपनी उपस्थिति में लौरिया योगापट्टी के कटैया संपर्क पथ पर ईटकरण कार्य कराकर चलने लायक बनवा दिया। इसके साथ ही उक्त पथ पर बड़ी व छोटी वाहनों का परिचालन आरंभ हो गया है।

इस बावत वकील शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि उक्त सड़क जर्जर व गड्ढे में तब्दील हो गई थी, जिस पर चल पाना कठिन ही नही दुश्वार हो गया था। आए दिन राहगीर गिरते पड़ते रहते थे। आमलोगों की परेशानी को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने इसे ठीक कराने का बीड़ा उठाया।

नंदनगढ़ माइनर लौरिया के ध्वस्त पुलिया के कारण आवागमन पहले ही ठप्प पड़ गया था, जिसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने बवाल काटा था, साथ ही बीडीओ, विधायक, सांसद व अन्य अधिकारीयों से शिकायत भी की थी। इधर शाखा प्रबंधक कुमार की नजर आते-जाते इस समस्या पर पड़ी। जहाँ शाखा प्रबंधक ने ग्रामीणों की तत्काल एक बैठक कर सड़क बनवाने का निर्णय किया। मौके पर ही ग्रामीणों की टीम को राशि उपलब्ध करा दिया। देखते ही देखते अनिल मिश्र, फागू यादव, इश्तेयाक मिया, इफ्तिखार मिया, रूदल यादव, वृज यादव, दिलीप पाण्डेय, निरहुआ आदि ग्रामीणों ने एकजुट होकर ईटकरण कार्य को मूर्त रूप दे दिया और आवागमन चालू हो गया। इसके लिए ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक को साधुवाद दिया ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *